NCP चीफ शरद पवार ने जेड प्लस सुरक्षा मिलने पर हैरानी जताई…

शरद पवार ने चुटकी लेते हुए कहा, चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए यह मेरे बारे में प्रामाणिक जानकारी हासिल करने का जरिया हो सकता है. Mumbai :  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP) के प्रमुख शरद पवार ने हैरानी जताते हुए कहा है कि उन्हें दी गयी जेड प्लस सुरक्षा उनके बारे में प्रामाणिक जानकारी […] The post NCP चीफ शरद पवार ने जेड प्लस सुरक्षा मिलने पर हैरानी जताई… appeared first on lagatar.in.

Aug 23, 2024 - 17:30
 0  2
NCP चीफ शरद पवार ने जेड प्लस सुरक्षा मिलने पर हैरानी जताई…

शरद पवार ने चुटकी लेते हुए कहा, चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए यह मेरे बारे में प्रामाणिक जानकारी हासिल करने का जरिया हो सकता है.

Mumbai :  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP) के प्रमुख शरद पवार ने हैरानी जताते हुए कहा है कि उन्हें दी गयी जेड प्लस सुरक्षा उनके बारे में प्रामाणिक जानकारी हासिल करने का जरिया हो सकती है.  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्र ने पवार को बुधवार को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की. यह अतिविशिष्ट व्यक्ति (वीआईपी) को दी जाने वाली सर्वोच्च श्रेणी की सुरक्षा है. राजनेता (83) ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने के बारे में पूछने पर गुरुवार को नवी मुंबई में पत्रकारों से कहा कि उन्हें इस कदम के पीछे के मकसद की जानकारी नहीं है.

सरकार ने तीन लोगों को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया

पवार ने कहा,  गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने मुझे बताया कि सरकार ने तीन लोगों को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है और मैं उनमें से एक हूं. अन्य दो लोग राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए यह मेरे बारे में प्रामाणिक जानकारी हासिल करने का जरिया हो सकता है.

पवार की जेड प्लस सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 55 सशस्त्र कर्मियों की एक टुकड़ी को नियुक्त किया गया है. वीआईपी सुरक्षा का वर्गीकरण जेड प्लस (सर्वोच्च) से शुरू होता है, उसके बाद जेड, वाई प्लस, वाई और एक्स आते हैं.

The post NCP चीफ शरद पवार ने जेड प्लस सुरक्षा मिलने पर हैरानी जताई… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow