जवानों का मनोबल बढ़ाने सियाचिन बेस कैंप पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में
NewDelhi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन बेस कैंप का दौरा किया. यहां पहुंचकर राष्ट्रपति ने बेहद जटिल परिस्थितियों में भी देश की रक्षा के लिए तैनात रहने वाले जवानों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने सियाचिन युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. भारतीय सेना द्वारा 13 अप्रैल, 1984 […] The post जवानों का मनोबल बढ़ाने सियाचिन बेस कैंप पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

NewDelhi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन बेस कैंप का दौरा किया. यहां पहुंचकर राष्ट्रपति ने बेहद जटिल परिस्थितियों में भी देश की रक्षा के लिए तैनात रहने वाले जवानों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने सियाचिन युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. भारतीय सेना द्वारा 13 अप्रैल, 1984 को सियाचिन ग्लेशियर पर ऑपरेशन मेघदूत शुरू किया गया था. यह युद्ध स्मारक, उस ऑपरेशन के बाद से शहीद हुए सैनिकों और अधिकारियों के बलिदान का प्रतीक है. राष्ट्रपति ने सियाचिन बेस कैंप में तैनात सैनिकों को संबोधित भी किया. राष्ट्रपति ने कहा, आप सभी जवानों और अधिकारियों से यहां आकर मिलने की मेरी इच्छा आज पूरी हो रही है.
#WATCH | President Droupadi Murmu visited Siachen Base Camp today and paid tributes at the Siachen War Memorial. She also addressed the soldiers posted there. Addressing the soldiers, the President said that as the supreme commander of the armed forces, she felt very proud of… pic.twitter.com/7Gh9yRSHzB
— ANI (@ANI) September 26, 2024
मैं आप सबसे मिलकर खुशी का अनुभव कर रही हूं
मैं आप सबसे मिलकर बेहद खुशी का अनुभव कर रही हूं. तीनों सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर के रूप में मुझे आप सभी पर विशेष गर्व का अनुभव हो रहा है. सभी देशवासी, आप सब की बहादुरी को सलाम करते हैं. मैं सभी देशवासियों की ओर से आप सबके लिए विशेष सम्मान व्यक्त करती हूं. राष्ट्रपति ने यहां जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “कुछ देर पहले मुझे शहीदों के स्मारक स्थल में श्रद्धा सुमन अर्पित करने का अवसर मिला. भारत-माता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले सभी बहादुर सियाचिन वॉरियर्स की पावन स्मृति को मैं सादर नमन करती हूं. देश के इस अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र की रक्षा के लिए ऑपरेशन मेघदूत की शुरुआत आज से लगभग 40 वर्ष पहले अप्रैल, 1984 में हुई थी, तब से लेकर आज तक भारतीय सेना के बहादुर जवानों और अधिकारियों ने इस क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की है. आप सब की तथा आपके पूर्ववर्ती अधिकारियों और जवानों की जितनी भी तारीफ की जाये वह कम है. आप सब जटिल मौसम का सामना करते हैं. भारी बर्फबारी और माइनस 50 डिग्री टेंपरेचर जैसी विकट स्थितियों में आप सब अपने मोर्चे पर पूरी निष्ठा और सतर्कता के साथ तैनात रहते हैं.
भारतवासियों की शुभकामनाएं आप सब के साथ हैं
मातृभूमि की रक्षा के लिए आप सब त्याग और सहनशीलता के असाधारण उदाहरण प्रस्तुत करते हैं. मैं आप से यह कहना चाहती हूं कि सभी देशवासी आप सबके त्याग और शौर्य के बारे में सचेत हैं. पूरा देश आप सब का सम्मान करता है. सभी भारतवासियों की शुभकामनाएं आप सब के साथ हैं. राष्ट्रपति में जवानों से कहा कि आप सब अपने परिवार-जनों से दूर रहते हैं. देशवासियों की रक्षा के लिए आप सब तथा आपके परिवारों के लोग तपस्या करते हैं. मैं आप सब के परिवार-जनों को सभी देशवासियों की ओर से हृदय से धन्यवाद देती हूं. मातृभूमि की रक्षा के गौरवशाली कर्तव्य को आप दृढ़ता-पूर्वक निभाते हैं. मेरी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ रहें और आप सब के परिजन सानंद रहें.
केजरीवाल ने कहा, मुझे गिरफ़्तार करने का मकसद दिल्ली को डीरेल करना था : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपनी गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता से मुलाकात हुई थी और मैंने उनसे अपनी गिरफ्तारी को लेकर बात की. केजरीवाल ने बताया कि भाजपा का बयान सुनकर में हक्का-बक्का रह गया. पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि दिल्ली में काम रोकने के लिए मेरी गिरफ्तारी हुई. दरअसल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय की सड़क की स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे. इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से यह बात कही. उन्होंने आगे कहा कि मुझे उनका जवाब सुनकर बहुत दुख हुआ और मैं हैरान रह गया. मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि चिंता न करें, मैं अब आ गया हूं और हम सभी लंबित काम शुरू करेंगे. अभी हम दिल्ली विश्वविद्यालय में खड़े हैं, यहां की सड़क टूटी हुई है, मैंने मुख्यमंत्री आतिशी से बात की है, इसे तुरंत ठीक किया जायेगा. दिल्ली की अन्य सड़कों की भी मरम्मत की जायेगी.
केजरीवाल का मॉडल फॉलो कर रहे सिद्धारमैया कब देंगे इस्तीफा : भाजपा नेता अजय आलोक ने गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर तंज कसते हुए कहा कि पहले आप अपने बारे में ज्ञान दीजिए. यह बताइए कि आप इस्तीफा कब देंगे या फिर अरविंद केजरीवाल का मॉडल फॉलो कर रहे हैं. अजय आलोक ने कहा, एक प्लॉट के बदले में 14 प्लॉट लेकर 4 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया, पत्नी को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाया. वह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रहे हैं. हाईकोर्ट ने भी कहा है कि इनके खिलाफ मुकदमा चलेगा. इसलिए सिद्धारमैया इधर-उधर की बात करना छोड़ दें. बता दें कि सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, जिन पर उनकी ही पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री पद को 2500 करोड़ रुपये में नीलाम करने का आरोप लगाया है, उन्हें भ्रष्टाचार के बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. भाजपा के एक विधायक द्वारा अपनी ही पार्टी पर मुख्यमंत्री पद को बेचने का आरोप लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. आये दिन भाजपा के विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, फिर भी मोदी चुप हैं.
मानहानि मामले में संजय राउत को 15 दिन की जेल : मुंबई की एक अदालत ने गुरुवार को भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की पत्नी डॉ. मेधा के. सोमैया की ओर से दायर मानहानि मामले में शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने उन्हें 15 दिन जेल की सजा सुनाई है और 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. मझगांव मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट का यह आदेश मेधा सोमैया द्वारा संजय राउत के खिलाफ दायर दो साल पुराने मानहानि के मुकदमे में आया है. राउत ने मेधा सोमैया पर और उनके एनजीओ युवा प्रतिष्ठान पर 100 करोड़ रुपये के शौचालय घोटाले का आरोप लगाया था. संजय राउत ने कहा कि उन्होंने शौचालय निर्माण के मुद्दे पर संदेह जताते हुए कुछ आधिकारिक रिकॉर्ड्स के आधार पर केवल कुछ सवाल उठाये थे, जिसका सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के नेताओं ने भी समर्थन किया था. उन्होंने आगे कहा, इसलिए मैंने कोई मानहानि कहां की है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने कहा कि वह मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के सजा के आदेश को जल्द ही हाईकोर्ट में चुनौती देंगे
सेंथिल बालाजी को मिली जमानत पर सीएम एमके स्टालिन ने जताई खुशी : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की है. सेंथिल बालाजी पिछले कई महीनों से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद थे. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, 471 दिन बाद सेंथिल बालाजी को जमानत मिल गय़ी है. यह कहने में अब कोई भी गुरेज नहीं रह गया है कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में प्रवर्तन निदेशालय दमन विभाग में तब्दील हो चुका है. अब हमारे पास एकमात्र विकल्प सुप्रीम कोर्ट ही रह गया है उन्होंने आपातकाल के दिनों को याद करते हुए कहा, उन दिनों भी किसी नेता को इतने लंबे समय तक सलाखों के पीछे नहीं जाना पड़ा था, लेकिन वह करीब 15 महीने तक सलाखों के पीछे रहे. उन्होंने कहा,मैं भाई सेंथिल बालाजी का स्वागत करता हूं. वह अब पहले से ज्यादा मजबूत बनकर हमारे बीच आ रहे हैं. यह हम सभी लोगों के लिए खुशी का विषय है. बता दें कि सेंथिल बालाजी को 2023 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग प्रकरण में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के समय वह द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) सरकार में परिवहन मंत्री थे.
स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, भाजपा ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील : अमेरकाके सैक्रामेंटो के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ के मामले पर भाजपा नेता अजय आलोक ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा, हमने इसे गंभीरता से लिया है. भारत सरकार ने अपने दूतावास से बात की है. वह अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों के संपर्क में. अमेरिकन प्रशासन से हमारी अपील है कि दोषी बचने नहीं चाहिए. स्वामीनारायण मंदिर से देशभर के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि आस्थाओं पर जब प्रहार होता है, तो सरकारों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. बता दें कि सैक्रामेंटो के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ हुई है. मंदिर के बाहर लगे बोर्ड पर हिंदू विरोधी टिप्पणी लिखी गयी है. हिंदुओं के खिलाफ नारे लिखे गये.. इसमें कहा गया, हिंदू वापस जाओ. भारतीय वाणिज्य दूतावास ने स्वामीनारायण मंदिर पर हुए हमले की निंदा की है. बीएपीएस ने अपने बयान में कहा कि कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में हमारे मंदिर को निशाना बनाया गया. हिंदू विरोधी नारे लिखे गये. हमें इस बात का गहरा दुख है. हम शांति की प्रार्थना के साथ नफरत के खिलाफ एकजुट हैं. सैक्रामेंटो काउंटी का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनेटर अमी बेरा ने मंदिर में हुई घटना की निंदा करते हुए लोगों से असहिष्णुता के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया.
अमेरिका में तूफान हेलेन हुआ मजबूत, फ्लोरिडा पर मंडराया खतरा : अमेरिका में तूफान हेलेन लगातार मजबूत हो रहा है जिसके चलते फ्लोरिडा पर खतरना मंडराने लगा है. अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) के अनुसार उष्णकटिबंधीय ‘हेलेन’ मैक्सिको की खाड़ी से गुजरते हुए कैटेगरी-1 का तूफान बन गया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, एनएचसी ने अनुमान लगाया है कि गुरुवार शाम को फ्लोरिडा के बिग बेंड तट पर पहुंचने पर तूफान की गति बढ़ जाएगी. एनएचसी ने टैम्पा बे सहित फ्लोरिडा के पैनहैंडल में रहने वाले लोगों को ‘जीवन और सामान की सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानी बरतने और निकासी प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी. तटीय शहरों में आठ फीट ऊंची विनाशकारी लहरें दिख सकती हैं. एक्यूवेदर का मानना है कि हेलेन में कैटेगरी-4 की स्थिति तक पहुंचने की क्षमता है. तीन नजदीकी छोटे एयरपोर्ट, पीटर ओ. नाइट, टैम्पा एग्जीक्यूटिव और प्लांट सिटी, टीआईए के कदमों का अनुसरण करते हुए गुरुवार को बंद रहेंगे. क्षेत्र के स्कूल भी कक्षाएं रद्द कर रहे हैं और अपने परिसर बंद कर रहे हैं. 2023 की जनगणना के अनुसार, काउंटी की जनसंख्या लगभग 960,000 हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को फ्लोरिडा में आपातकाल की घोषणा की. उन्होंने सोमवार से शुरू हुए और जारी रहने वाले तूफान हेलेन का समाना करने के लिए स्थानीय प्रशासन को फेडरल मदद का वादा किया.
भारी बारिश की वजह से पीएम मोदी का पुणे में कार्यक्रम निरस्त : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित पुणे दौरा गुरुवार को भारी बारिश की वजह से निरस्त कर दिया गया. प्रधानमंत्री पुणे के एस डब्ल्यू कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करने वाले थे. वह जनसभा को संबोधित करने के अलावा स्वारगेट मेट्रो लाइन का भी उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन पुणे में हो रही भारी बारिश की वजह से उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. पीएम मोदी महाराष्ट्र में 20,800 करोड़ रुपये की परियोजना राष्ट्र को समर्पित करने वाले थे. वह पेट्रोलियम और गैस क्षेत्र से संबंधित 10,400 करोड़ की परियोजनाओं का भी शुभारंभ करने वाले थे. मौसम विभाग ने पुणे में हो रही भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. यह कार्यक्रम निरस्त होने के बाद अब प्रधानमंत्री का कार्यक्रम किसी दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा सकता है. डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई में कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियों को संपन्न किया गया था. उन्होंने खुद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सभी तैयारियों का जायजा लिया था. लेकिन, बारिश की वजह से कार्यक्रम स्थल पर कीचड़ हो गया, पंडाल में पानी भर गया, लोगों के बैठने के लिए लगाईं कुर्सियां भी भीग गई. इसे देखते हुए कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया.
आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए 7 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को दी मंजूरी : पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को बड़ी राहत मिली है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपनी एक्सटेंडेड फंडिंग फैसिलिटी (ईएफएफ) के तहत पाकिस्तान के लिए 7 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पुष्टि की कि आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने 7 अरब डॉलर के 37 महीने के ईएफएफ को मंजूरी दी. यह 1958 के बाद से पाकिस्तान को प्राप्त 25वां आईएमएफ प्रोग्राम और छठी ईएफएफ फैसिलिटी है. शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र के लिए अमेरिका में हैं. बेलआउट पैकेज को लेकर शरीफ ने दावा किया कि यह पाकिस्तान का आखिरी आईएमएफ प्रोग्राम होगा. उन्होंने इसका क्रेडिट उप-प्रधानमंत्री इशाक डार, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और उनकी वित्त टीम को दिया. हालांकि बैलआउट पैकेज पाकिस्तान के लिए एक राहत है लेकिन इसके साथ कड़ी शर्तें शामिल हैं. बेलआउट पैकेज की डिटेल के अनुसार, पाकिस्तान ने अपने कृषि आयकर में आमूलचूल परिवर्तन करने, कुछ राजकोषीय जिम्मेदारियों को प्रांतों को ट्रांसफर करने और सब्सिडी को सीमित करने का वादा किया है. पाकिस्तान आईएमएफ ऋण के लिए लगभग पांच प्रतिशत ब्याज दर का भुगतान करेगा.
The post जवानों का मनोबल बढ़ाने सियाचिन बेस कैंप पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






