पीएम मोदी और हरियाणा सरकार ने राज्य में रोजगार व्यवस्था को नष्ट कर दिया : राहुल

 राहुल गांधी ने कहा कि देश में जाति जनगणना कराना महत्वपूर्ण है. दावा किया कि जहां भी आरएसएस का कब्जा है, उस संस्थान में कोई भी हाशिए पर पड़ा वर्ग(कोई दलित, पिछड़ा या आदिवासी) मौजूद नहीं है.   Karnal :   पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार ने राज्य में रोजगार व्यवस्था को नष्ट कर […] The post पीएम मोदी और हरियाणा सरकार ने राज्य में रोजगार व्यवस्था को नष्ट कर दिया : राहुल appeared first on lagatar.in.

Sep 26, 2024 - 17:30
 0  1
पीएम मोदी और हरियाणा सरकार ने राज्य में रोजगार व्यवस्था को नष्ट कर दिया : राहुल

 राहुल गांधी ने कहा कि देश में जाति जनगणना कराना महत्वपूर्ण है. दावा किया कि जहां भी आरएसएस का कब्जा है, उस संस्थान में कोई भी हाशिए पर पड़ा वर्ग(कोई दलित, पिछड़ा या आदिवासी) मौजूद नहीं है.  

Karnal :   पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार ने राज्य में रोजगार व्यवस्था को नष्ट कर दिया है.  राहुल गांधी ने गुरुवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए असंध, करनाल में प्रचार करते हुए जनसभा में यह बात कही.  केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर हल्ला बोलते हुए लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि  भाजपा ने रोजगार व्यवस्था को नष्ट कर दिया है.

राहुल ने कहा, इस कारण यहां के बच्चे विदेश चले गये हैं. वे दस साल तक वापस नहीं आयेंगे. उन्होंने हरियाणा की जनता से कहा, आपके पास जो खेती की जमीन है, उसे अडानी को दे दिया गया. हरियाणा के किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जायेगा, लेकिन उन्होंने(मोदी) पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर दिया है.

अग्निवीर योजना लाकर सेना में भेदभाव पैदा कर दिया  

राहुल ने कहा,  नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर योजना लाकर सेना में भेदभाव पैदा कर दिया है. इस योजना से सैनिकों का मनोबल टूट गया है. अग्निवीर को न पेंशन मिलेगी, न कैंटीन की सुविधा मिलेगी और न शहीद का दर्जा.   मोदी ने जवानों से पेंशन और सुविधाओं का पैसा छीनने के लिए अग्निवीर योजना शुरू की.  इसीलिए हमें ये सरकार बदलनी है और हरियाणा में 36 बिरादरी की सरकार बनानी है.

अमेरिका गये  युवा 15-20 की संख्या में एक  कमरे में सोने को विवश हैं   

राहुल ने याद किया कि अमेरिका के टेक्सास की अपनी यात्रा के समय उन्होंने हरियाणा के युवकों से मुलाकात की थी. उनके अमेरिका पहुंचने के बाद वहां की जीवन स्थितियों के बारे में उनसे पूछा था.  मैंने वहां का वीडियो देखा. वीडियो में मुझे बताया गया कि हरियाणा से 15-20 हजार लोग अमेरिका जा रहे हैं. फिर मैं आपके भाइयों से मिला. 15-20 लोग एक कमरे में सोते हैं. युवकों से बात करते समय उन्हें(राहुल) बताया गया कि वे लोग कई देशों से होते हुए अमेरिका पहुंचे हैं और उन्होंने कुछ लोगों को मरते हुए भी देखा है.

ज्यादातर युवा अपना खेत बेच कर अमेरिका गये

राहुल के अनुसार उन्होंने पूछा कि अमेरिका कैसे गये?  युवाओं ने कहा कि वे कई देशों से होते हुए, जंगलों से होते हुए अमेरिका पहुंचे. कुछ वहां पकड़े भी गये. उन्होंने राहुल को बताया कि   एक बार माफिया ने लूट लिया था. इस पर ऱाहुल ने कहा, आप लोग अमीर लोग नहीं हैं, आपने इस यात्रा के लिए 35 लाख रुपए तक चुकाए हैं.   ज्यादातर युवाओं ने कहा कि उन्होंने अपना खेत बेच दिया है. किसी ने ब्याज पर पैसे लिये हैं.

भारत के कमजोर वर्गों को अधिकार देने वाले संविधान को बर्बाद कर दिया है

राहुल ने जनसभा में लोगों से वादा किया कि अगर कांग्रेस राज्य में सत्ता में आती है तो  महिला शक्ति के लिए कांग्रेस हर महीने 500 रुपये का गैस सिलेंडर देंगी, युवाओं को दो लाख नौकरियां देगी. हम किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे. फसल बर्बाद होते ही बीमा राशि देंगे. गरीबों को घर देंगे. राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने भारत के कमजोर वर्गों को अधिकार देने वाले संविधान को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि देश भर में जाति जनगणना कराना महत्वपूर्ण है. दावा किया कि अधिकांश संस्थान आरएसएस कार्यकर्ताओं को दे दिये गये है. जहां भी आरएसएस का कब्जा है, उस संस्थान में कोई भी हाशिए पर पड़ा वर्ग(कोई दलित, पिछड़ा या आदिवासी) मौजूद नहीं है.   चुनाव आयोग ने भी नौकरशाही में अपने लोगों को भर दिया है.

The post पीएम मोदी और हरियाणा सरकार ने राज्य में रोजगार व्यवस्था को नष्ट कर दिया : राहुल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow