महाराष्ट्र चुनाव : संजय राउत ने कहा, यह जनता का फैसला नहीं, कुछ तो गड़बड़ है..

संजय राउत ने कहा, चुनाव के नतीजे महाराष्ट्र पर लादे गये हैं. Mumbai : महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में महायुति की भारी बढ़त को लेकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा कि यह जनता का फैसला नहीं है. कुछ तो गड़बड़ है. आरोप लगाया कि महायुति(भाजपा) ने पूरी मशीनरी पर कब्जा कर […]

Nov 24, 2024 - 05:30
 0  1
महाराष्ट्र चुनाव  : संजय राउत ने कहा, यह जनता का फैसला नहीं,  कुछ तो गड़बड़ है..

संजय राउत ने कहा, चुनाव के नतीजे महाराष्ट्र पर लादे गये हैं.

Mumbai : महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में महायुति की भारी बढ़त को लेकर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा कि यह जनता का फैसला नहीं है. कुछ तो गड़बड़ है. आरोप लगाया कि महायुति(भाजपा) ने पूरी मशीनरी पर कब्जा कर लिया. कहा कि इस राज्य की जनता बेईमान नहीं है. पूछा कि शिंदे के सारे उम्मीदवार कैसे जीत सकते हैं?

भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना वाले महायुति गठबंधन को  बंपर बढ़त

बता दें कि महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में भाजपा और एकनाथ शिंदे की शिवसेना वाले महायुति गठबंधन ने बंपर बढ़त बना ली है. 208 सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन की बात करें तो फिलहाल एमवीए गठबंधन 69 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य 11 सीटों पर आगे है.

महाराष्ट्र गौतम अडानी की जेब में डाला जा रहा है

संजय राउत ने कहा कि दो दिन पहले गौतम अडानी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में 2 हजार करोड़ के रिश्वत केस में अमेरिका से गिरफ्तारी वारंट निकला. उस पर से ध्यान हटाने के लिए पूरा प्रपंच रचा गया. आरोप लगाया कि महाराष्ट्र गौतम अडानी की जेब में डाला जा रहा है, मुंबई अडानी की जेब में जा रहा है, संजय राउत ने कहा, चुनाव के नतीजे महाराष्ट्र पर लादे गये हैं. महाराष्ट्र की जनता का मन हमें मालूम है. ऐसा हो ही नहीं सकता है. यह संभव ही नहीं है. जो निर्णय आया है वो जनता का नहीं हो सकता.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow