ईवीएम, वोट प्रतिशत मामला :  चुनाव आयोग कांग्रेस को जवाब देने को तैयार, तीन दिसंबर को बुलाया

NewDelhi : चुनाव आयोग (ECI)  की ओर से बड़ी खबर आयी है. आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाये गये मुद्दों पर चर्चा के लिए कांग्रेस को तीन दिसंबर को बुलाया है.  बता दें कि कांग्रेस महाराष्ट्र चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न मुद्दों (विशेष कर ईवीएम) को लगातार उठा रही है..  […]

Nov 30, 2024 - 17:30
 0  1
ईवीएम, वोट प्रतिशत मामला :  चुनाव आयोग कांग्रेस को जवाब देने को तैयार, तीन दिसंबर को बुलाया

NewDelhi : चुनाव आयोग (ECI)  की ओर से बड़ी खबर आयी है. आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाये गये मुद्दों पर चर्चा के लिए कांग्रेस को तीन दिसंबर को बुलाया है.  बता दें कि कांग्रेस महाराष्ट्र चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न मुद्दों (विशेष कर ईवीएम) को लगातार उठा रही है..  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की संख्या और मतदान प्रतिशत को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाये गये सवालों का चुनाव आयोग ने जवाब दिया है.

आयोग द्वारा शनिवार, 30 नवंबर को कांग्रेस को दिये गये जवाब में कहा गया है कि मतदान के दौरान पोलिंग एजेंट को मतदान प्रतिशत और कुल वोटरों की संख्या की जानकारी लगातार दी जा रही थी, लेकिन इसके बाद भी अगर कुछ और शिकायतें और जानकारी हैं तो चुनाव आयोग उनको विस्तार से सुनने का तैयार है. खबर है कि चुनाव आयोग ने अपने पत्र में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को 3 दिसंबर शाम 5 बजे बुलाया है.

शिकायतों और सुझावों का  ज्ञापन चुनाव आयोग को सौंपा  जायेगा

सूत्रों के अनुसार,  चुनाव आयोग द्वारा बुलाई गयी बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और चुनाव आयोग के अधिकारियों के बीच विस्तार से चर्चा की जायेगी. ईवीएम की प्रामाणिकता, मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता सहित अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भविष्य के चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी हों, खबर है कि पार्टी ने अपनी शिकायतों और सुझावों का एक ज्ञापन तैयार किया है, जो बैठक में चुनाव आयोग को सौंपा  जायेगा.

राजनीतिक गलियारों में बैठक को लेकर चर्चा  गर्म है. कांग्रेस इस बैठक को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुधारने के लिए एक सकारात्मक कदम मान रहा हैं.   चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि कांग्रेस के सभी मुद्दों पर निष्पक्षता से विचार किया जायेगा.

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की थी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर संदेह जताते हुए राज्य कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की थी.   काग्रेंस का कहनाथा कि आखिर डेटा अपेडेशन के बाद करीब 10 लाख वोट कैसे बढ़ गये?  पार्टी को यह जानना था कि आखिर सभी ऑनलाइन प्रोसेस होने के बावजूद परेशानी कहां आ रही है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक मनु सिंघवी, केसी वेणुगोपाल, रमेश चेन्थला सहित अन्य नेता शामिल थे.महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि चुनाव आयोग ने रात को 11.59 बजे मतदान प्रतिशत अपडेट किया, लेकिन फिर दूसरे दिन 1.3% वोट बढ़ा दिये. उन्होंने 9 लाख 99 हजार वोट बढ़ा दिये. उन्होंने इसकी घोषणा क्यों नहीं की?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow