अमित शाह ने कहा, 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त कर देंगे
Raipur : अमित शाह ने कहा, पिछले 10 वर्षों में हमने हर मोर्चे पर नक्सलवाद से लड़ाई लड़ी है. सुरक्षा कर्मियों की मौतों में 73 प्रतिशत की कमी आयी है. नक्सलियों के गढ़ रहे क्षेत्रों में रह रहे नागरिक मौतों में 70 प्रतिशत की कमी आयी है. अमित शाह रविवार को छत्तीसगढ़ में बस्तर ओलंपिक […]
Raipur : अमित शाह ने कहा, पिछले 10 वर्षों में हमने हर मोर्चे पर नक्सलवाद से लड़ाई लड़ी है. सुरक्षा कर्मियों की मौतों में 73 प्रतिशत की कमी आयी है. नक्सलियों के गढ़ रहे क्षेत्रों में रह रहे नागरिक मौतों में 70 प्रतिशत की कमी आयी है. अमित शाह रविवार को छत्तीसगढ़ में बस्तर ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में बोल रहे थे. अमित शाह ने यहां जानकारी दी कि नक्सलवाद के खिलाफ अभियान किया गया. 837 नक्सलियों ने सरेंडर किया.
#WATCH | Bastar, Chhattisgarh | Union Home Minister Amit Shah interacts with the naxalites who have surrendered and joined the mainstream in Jagdalpur.
During his address he says, “…In 2019, PM Narendra Modi gave me the opportunity to become the Home Minister of this country.… pic.twitter.com/FEUY6SYeGq
— ANI (@ANI) December 15, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे.
श्री शाह ने नक्सवाद को लेकर कहा कि 31 मार्च 2026 तक हम देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से समाप्त कर देंगे. अमित शाह ने नक्सलियों से कहा, आप आत्मसमर्पण कीजिए और मुख्य धारा से जुड़ कर बस्तर और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सहभागी बनें. जान लें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे. वे राजधानी रायपुर में सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. खबरों के अनुसार वे जगदलपुर में आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों, वहां के निवासियों सहित बुद्धिजीवियों से बातचीत करेंगे.
श्री शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई दी
इससे पहले अमित शाह ने आज रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में राज्य की पुलिस को राष्ट्रपति निशान (पुलिस कलर्स अवार्ड-2024) सौंपा. यह देश के सशस्त्र बलों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. छत्तीसगढ़ यह सम्मान हासिल करने वाला देश का सबसे युवा राज्य है, श्री शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपति का पुलिस कलर्स अवार्ड केवल एक सम्मान नहीं है, यह सेवा और कर्तव्य का प्रतीक है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलवाद, संगठित अपराध और मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में जो साहस और प्रतिबद्धता दिखाई है, वह अभूतपूर्व है.
What's Your Reaction?