प्रियंका गांधी ने लोकसभा में हिंदुओं, ईसाइयों के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा उठाया

 प्रियंका गांधी ने सेना के मुख्यालय से वह तस्वीर उतारने का भी जिक्र किया जिसमें 1971 के युद्ध के बाद पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर रही है. NewDelhi : प्रियंका गांधी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बांग्लादेश का मुद्दा उठाते हुए कहा, बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ जो […]

Dec 17, 2024 - 05:30
 0  3
प्रियंका गांधी ने लोकसभा में हिंदुओं, ईसाइयों के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा उठाया

 प्रियंका गांधी ने सेना के मुख्यालय से वह तस्वीर उतारने का भी जिक्र किया जिसमें 1971 के युद्ध के बाद पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर रही है.

NewDelhi : प्रियंका गांधी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बांग्लादेश का मुद्दा उठाते हुए कहा, बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ जो अत्याचार हो रहा है, सरकार उसके खिलाफ आवाज उठाये. सरकार को बांग्लादेश सरकार से बातचीत करनी चाहिए और पीड़ितों को पूरा समर्थन देना चाहिए. प्रियंका गांधी ने कहा, आज विजय दिवस है. 1971 की लड़ाई को जिन शहीदों ने, जिन सेनाओं ने इसे लड़ा, मैं उनको नमन करना चाहती हूं. मैं देश की जनता को नमन करना चाहती हूं कि आज के दिन जो विजय देश ने पाई वह उनके बिना नहीं हो सकती थी. कहा कि उस वक्त देश अकेला खड़ा था, कोई साथ नहीं था.

भारत की जनता एक होकर अपनी सेना के साथ खड़ी हुई

बांग्लादेश की जनता की आवाज कोई नहीं सुन रहा था. उस समय भारत की जनता एक होकर अपनी सेना के साथ खड़ी हुई, अपने नेतृत्व के साथ खड़ी हुई, इंदिरा गांधी उस समय पीएम थीं. मैं उनको नमन करना चाहती हूं. उन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में साहस दिखाया और ऐसा नेतृत्व दिखाया जिससे देश विजयी हुआ. इस क्रम में प्रियंका गांधी ने सेना के मुख्यालय से वह तस्वीर उतारने का भी जिक्र किया जिसमें 1971 के युद्ध के बाद पाकिस्तानी सेना भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow