एक्सट्रीम बार डीजे बॉय हत्याकांड: यूनियन बैंक मैनेजर के दोस्त ने मारी थी गोली, 15 घंटे में अरेस्ट

Ranchi: चुटिया थाना क्षेत्र के रेडिशन ब्लू होटल के सामने एक्स्ट्रीम बार डीजे बॉय संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना के 15 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभिषेक रामगढ़  […]

May 28, 2024 - 05:30
 0  5
एक्सट्रीम बार डीजे बॉय हत्याकांड: यूनियन बैंक मैनेजर के दोस्त ने मारी थी गोली, 15 घंटे में अरेस्ट
bar murder

Ranchi: चुटिया थाना क्षेत्र के रेडिशन ब्लू होटल के सामने एक्स्ट्रीम बार डीजे बॉय संदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना के 15 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभिषेक रामगढ़  यूनियन बैंक के मैनेजर प्रतीक का दोस्त है. वहीं इसके तीन अन्य साथियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. अभिषेक को पुलिस ने बिहार के गया जिला के अलीपुर से गिरफ्तार किया है. सोमवार की देर शाम एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने चुटिया थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें –  झारखंड : 28 मई से दो जून तक बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया

सेल सिटी में रहता था अभिषेक

हत्या में इस्तेमाल राइफल

यहां बता दें कि अभिषेक रांची के सेल सिटी स्थित E9/8A फ्लैट में रहता था. पुलिस उसके फ्लैट में पहुंची, तो ताला बंद था. जिसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर पूरे घर की तलाशी ली है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल राइफल को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने सफेद रंग की ब्रेजा कार बरामद की है. इस कार पर JH01DL-2400 वाला फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि हत्या के बाद भागते वक्त आरोपी की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था. सुबह करीब पांच बजे क्रेन की मदद से कार को गैरेज में पहुंचाया गया. यह कार कचहरी चौक के पास एक गैराज से बरामद हुई है. कार से चार कारतूस भी बरामद हुआ है.

मृतक संदीप था पश्चिम बंगाल का निवासी

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, एक्सट्रीम बार में डीजे बॉय का काम करने वाला संदीप प्रमाणिक पश्चिम बंगाल का निवासी था. जांच में पता चला है कि संदीप पिछले सात साल से काम कर रहा था. उसने किसी को भी अपने घर वालों का नाम और नंबर नहीं दिया था.

क्या है मामला

रविवार की रात अभिषेक सिंह, शमीरउद्दीन, आयाम अनवर, प्रतीक, मृत्युंजय यादव, प्रकाश और प्रकाश के दोस्त के साथ बार गया था. इस दौरान बार के बाउंसरों और इनके बीच मारपीट हुई थी. घटना के करीब दो से ढाई घंटे बाद अभिषेक सिंह दुबारा बार आया और उसने डीजे संदीप को गोली मार दी. तलाशी के दौरान इसके नाम से असम राज्य से निर्गत दो हथियारों का फर्जी लाइसेंस मिला. बाउंसर के साथ मारपीट में शामिल अभिषेक सिंह के अन्य साथियों में से प्रतीक, समीरूद्दीन और मृत्युंजय कुमार यादव से पुलिस पूछताछ कर रही है.

गोलीबारी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई

गोलीबारी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हाफ पैंट पहने एक शख्स अपना चेहरा ढंककर बार की सीढ़ियों के पास पहुंचता है, जहां डीजे संदीप पहले से ही घर जाने के लिए खड़ा है. हाथ में रायफल और मुंह पर कपड़ा बांधे युवक वहां पहुंचता है और संदीप के सीने में गोली मार देता है. गोली लगने के बाद संदीप लिफ्ट के पास गिर जाता है, वहीं गोली मारने वाला शख्स बाहर आता है और बाहर से बार पर कई बार फायरिंग करता है, फिर अपनी सफेद रंग की कार में बैठकर भाग जाता है.
इसे भी पढ़ें –देश पूंजीपति पार्टी से नहीं चलेगी, इंडिया वाले दिल्ली आ रहे हैं : कल्पना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow