डुमरी में भाजपाइयों ने संगठन महामंत्री का किया स्वागत समेत गिरिडीह की 3 खबरें
Dumri (Giridih) : भाजपा के झारखंड-बिहार के संगठन महामंत्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी रविवार को देवघर से रांची जाने के क्रम में डुमरी पहुंचे. यहां वनांचल चौक स्थित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत जायसवाल के आवासीय कार्यालय में कुछ देर के लिए रुके. जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. त्रिपाठी ने भाजपा के स्थानीय […]
Dumri (Giridih) : भाजपा के झारखंड-बिहार के संगठन महामंत्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी रविवार को देवघर से रांची जाने के क्रम में डुमरी पहुंचे. यहां वनांचल चौक स्थित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत जायसवाल के आवासीय कार्यालय में कुछ देर के लिए रुके. जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. त्रिपाठी ने भाजपा के स्थानीय नेताओं से गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में चल रहे चुनावी तैयारी, एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार व चुनावी माहौल की जानकारी ली. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी से एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में जुट जाने को कहा. मौके पर प्रकाश सेठ, भरत यादव, जिवाधन महतो, कृष्णकांत शर्मा आदि मौजूद थे.
मृत महिलाओं के परिजनों से मिले पूर्व विधायक राजकुमार
Ganwa (Giridih) : पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने रविवार को चाल धंसने की घटना में मृत दोनों महिलाओं के परिजनों से मुलाकात की. उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि गावां प्रखंड के बिरने गांव की फुलवा देवी व टुनी देवी की चाल धंसने से मौत हो गई थी. राकुमार यादव ने कहा कि परिजनों की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब है. अपने बच्चों की भूख शांत करने के लिए दोनों महिलाएं ढिबरा चुनने गई थीं और हादसा की शिकार हो गईं. उन्होंने महिलाओं के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व भरण-पोषण की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया. साथ ही झारखंड सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की. मौके पर मुखिया चंदन यादव,संजय पासवान, लटन यादव, नरेश कुमार, अभिनंदन कुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थन में चलाया जनसंपर्क अभियान
Dumri (Giridih) : आजसू पार्टी के गिरिडीह जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो ने गिरिडीह लोकसभा से पार्टी के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थन में रविवार को डुमरी में जनसंपर्क अभियान चलाया. वह कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड की जरीडीह, परसाबेड़ व कल्हाबार पंचायत के गांवों में गए और लोगों से सीधा संवाद किया. नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए चंद्रप्रकाश चौधरी को विजयी बनाने की अपील की. अभियान में भाजपा नेता जिवाधन महतो, आजसू के बैजनाथ महतो, धर्मेन्द्र यादव, शंभुनाथ महतो, खेमलाल महतो, रामाकांत गोविंद आदि शामिल थे .
यह भी पढ़ें : बोकारो : झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो के समर्थन में योगेंद्र ने किया जनसंपर्क समेत 2 खबरें
What's Your Reaction?