एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 75 उड़ानें रद्द की, अब तक 30 करोड़ के राजस्व का नुकसान
रविवार तक परिचालन सामान्य होने की उम्मीद NewDelhi : एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई है. केबिन क्रू मेबर्स की कमी होने के कारण एक बार फिर कंपनी को करीब 75 उड़ानें रद्द करनी पड़ी. वहीं शनिवार को भी 45-50 उड़ानें रद्द होने सकती है. हालांकि अगले दो दिनों में यानी रविवार […]
रविवार तक परिचालन सामान्य होने की उम्मीद
NewDelhi : एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई है. केबिन क्रू मेबर्स की कमी होने के कारण एक बार फिर कंपनी को करीब 75 उड़ानें रद्द करनी पड़ी. वहीं शनिवार को भी 45-50 उड़ानें रद्द होने सकती है. हालांकि अगले दो दिनों में यानी रविवार तक परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है. क्योंकि हड़ताल पर गये क्रू मेबर्स काम पर लौट रहे हैं. एयरलाइन इन क्रू मेबर्स को ‘फिटनेस’ सर्टिफिकेट देने में मदद कर रही है.
केबिन क्रू मेबर्स की कमी के कारण चार दिनों में 260 से अधिक उड़ानें हुईं रद्द
मंगलवार रात से अब तक टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने 260 से अधिक उड़ानें रद्द की है. मंगलवार को एयरलाइन ने 70 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द की थी. वहीं मंगलवार रात से बुधवार तक विमान कंपनी को 90 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ी थी. जबकि गुरुवार को दोपहर तक एयरलाइन ने 85 उड़ानें यानी कुल दैनिक क्षमता का लगभग 23 प्रतिशत उड़ाने रद्द की थी. उड़ानें रद्द होने और यात्रियों को क्षतिपूर्ति देने की वजह से एयरलाइन को लगभग 30 करोड़ के राजस्व नुकसान हुआ है. बता दें कि टाटा समूह की एयरलाइन औसतन प्रतिदिन 380 उड़ानें संचालित करती है. इसमें 120 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 260 घरेलू सेवाएं शामिल हैं.
कुप्रबंधन और कर्मचारियों के साथ भेदभाव के विरोध में क्रू मेंबर्स ने लिया सिक लीव
दरअसल एयर इंडिया के 100 से अधिक क्रू मेंबर्स एक साथ सिक लीव पर चले गये थे. सभी ने मंगलवार की रात अंतिम समय में बीमार होने की सूचना दी और लीव ले लिया. इसकी वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस को कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन और कर्मचारियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार के विरोध में केबिन क्रू मेबर्स इस तरह हड़ताल पर चले गये थे. इसके बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक साथ सिक लीव (Sick Leave) पर गये 100 से ज्यादा क्रू मेंबर्स में से 25 पर कड़ी कार्रवाई की और उन्हें टर्मिनेट (बर्खास्त) कर दिया. वहीं अन्य क्रू मेंबर्स को काम पर आने के लिए कहा. ऑपरेशन डिस्टर्ब करने और नियुक्ति शर्तों का उल्लंघन करने को लेकर की गयी इस कार्रवाई के बाद क्रू मेंबर्स ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की. इसके बाद एयरलाइन प्रबंधन ने भी केबिन क्रू के 25 मेबर्स का टर्मिनेशन लेटर वापस ले लिया.
What's Your Reaction?