ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर नायडू, नीतीश को चेताया, समर्थन किया तो मुसलमान माफ नहीं करेंगे
Hyderabad : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कहा, लोकसभा में भाजपा बहुमत में नहीं है. यह सरकार बैसाखी पर चल रही है. नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी की बैसाखी पर प्रधानमंत्री बने हुए है. कहा कि अगर ये चार दल इस असंवैधानिक विधेयक का […]

Hyderabad : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कहा, लोकसभा में भाजपा बहुमत में नहीं है. यह सरकार बैसाखी पर चल रही है. नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी की बैसाखी पर प्रधानमंत्री बने हुए है. कहा कि अगर ये चार दल इस असंवैधानिक विधेयक का समर्थन नहीं करेंगे, तो यह विधेयक कानून नहीं बन पायेगा.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On Waqf Amendment Bill, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says “The BJP has no majority in the Lok Sabha. This govt is on crutches. Narendra Modi is the Prime Minister because he’s relying on the crutches of Nitish Kumar, Chandrababu Naidu, Chirag Paswan… pic.twitter.com/tGYNUHU9Dc
— ANI (@ANI) March 29, 2025
ओवैसी ने कहा, मैं उन्हें चेतावनी दे रहा हूं कि अगर वे भाजपा का समर्थन करते हैं, तो मुसलमान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. भाजपा के सहयोगी दलों से कहा कि आप एक असंवैधानिक विधेयक का समर्थन कर रहे हैं जो मुस्लिम वक्फ बोर्ड को हमेशा के लिए खत्म कर देगा. यह हमारी मस्जिदों, दरगाहों को छीनने वाला विधेयक है.
पूछा कि चंद्रबाबू नायडू तिरुपति देवस्थानम से गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाना चाहते हैं. वह गैर-मुस्लिमों को मुस्लिम वक्फ बोर्ड का सदस्य क्यों बनने दे रहे हैं?
अमित शाह वक्फ बिल को लेकर देश में झूठ फैला रहे हैं : ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वक्फ बिल को लेकर देश में झूठ फैला रहे हैं. कहा कि अमित शाह भारत सरकार में गृह मंत्री हैं. उनका बयान इस बात का सबूत है कि एक असंवैधानिक कानून बनाने की कोशिश की जा रही है, जिसे अदालत में चुनौती दी जा सकती है. यह संविधान के अनुच्छेदों का उल्लंघन है. यह पूरे देश के वक्फ को नुकसान पहुंचाने वाला है. आप अदालत में वक्फ ट्रिब्यूनल को चुनौती दे सकते हैं.
बता दें कि इससे पूर्व कल शुक्रवार को ओवैसी ने वक्फ (अमेंडमेंट) बिल के खिलाफ ब्लैक बैंड विरोध का समर्थन किया था. ओवैसी ने शुक्रवार को नमाज अदा करने के समय काली पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक विरोध में भाग लिया. इस बीच अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि वक्फ अमेंडमेंट बिल संसद के बजट सत्र में पेश किया जायेगा.
अमित शाह ने कहा, वक्फ बिल से किसी को डरने की जरूरत नहीं है
अमित शाह ने कहा, वक्फ बिल से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. बताया कि साल 2013 में, कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने वक्फ बिल पास कर कई ऐसे प्रावधान किये जो हमारे संविधान के अनुरूप नहीं हैं. शाह ने कहा, हम बिल को संवैधानिक सिद्धांतों के अनुरूप बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
असदुद्दीन ओवैसी द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध किये जाने के बारे में पूछे जाने पर अमित शाह ने कहा कि लोगों को ऐसा करने का अधिकार है. कुछ लोग इसे अपने कपड़ों के माध्यम से करते हैं, कुछ अपने शब्दों के माध्यम से. संसद में, कोई तर्क के माध्यम से इसका विरोध करता है. बजट सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होने वाला है.
इसे भी पढ़ें : अमित शाह का दावा, 30 साल तक केंद्र में शासन करेगी भाजपा, कहा, शासन में आरएसएस का हस्तक्षेप नहीं
What's Your Reaction?






