राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राणा सांगा मुद्दे पर संग्राम छिड़ गया, नारेबाजी होती रही
NewDelhi : आज शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सत्तापक्ष के सदस्यों ने राणा सांगा को लेकर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से इस मामले में अपना स्टैंड साफ करने की अपील करते हुए कहा, वे नहीं मानते […]

NewDelhi : आज शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सत्तापक्ष के सदस्यों ने राणा सांगा को लेकर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से इस मामले में अपना स्टैंड साफ करने की अपील करते हुए कहा, वे नहीं मानते कि ये विचार अकेले रामजी लाल सुमन के हैं.
हम देशभक्तों का सम्मान करते हैं।
लेकिन अगर कोई कानून अपने हाथ में लेकर, किसी के घर तोड़फोड़ करता है और उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है.. तो मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
इन लोगों ने एक मुद्दा उठाकर किसी की जान लेने की कोशिश की, उसकी गाड़ी और घर को तोड़ा।
दलितों के खिलाफ… pic.twitter.com/keTU9u5xo0
— Congress (@INCIndia) March 28, 2025
Rajya Sabha adjourned till noon https://t.co/ZdCVmPjxMe
— ANI (@ANI) March 28, 2025
#WATCH | Delhi | On the uproar in Rajya Sabha over his statement on Rajput king Rana Sanga, SP MP Ramji Lal Suman says, “When the Chairman called my name in the House, I wanted to present my side on the allegations being made against me, but the House became chaotic. I will try… pic.twitter.com/OBnZDsnNDM
— ANI (@ANI) March 28, 2025
एक तरफ आप कह रहे हैं- जो डिलीट हो गया और कार्यवाही का हिस्सा नहीं रहा, उसको सदन में दोहराया नहीं जाना चाहिए।
लेकिन आज उसी बात को बार-बार दोहराया जा रहा है।
मैं एक बात स्पष्ट कहना चाहता हूं-
राणा सांगा इस देश के बहादुर थे, हमारे नायक थे। हम उनका सम्मान करते हैं और उनकी वीरता… pic.twitter.com/pvwKj8BeXW
— Congress (@INCIndia) March 28, 2025
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बात से सहमति जताते हुए कहा, किसी का अपमान करने वाली टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. साथ ही कहा, कानून अपने हाथ में लेकर रामजीलाल सुमन घर पर जाकर तोड़फोड़ करना, दलितों के खिलाफ अत्याचार करना हम सहन नहीं कर सकते.
कहा कि संविधान किसी को भी किसी का घर जला देने, तोड़फोड़ करने, बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त करने की इजाजत नहीं देता.
हमने बयान को एक्सपंज कर दिया : जगदीप धनखड़
हंगामे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जो भी कहा गया,(राणा सांगा को लेकर) हमने उसे एक्सपंज कर दिया है. लेकिन सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक के इस दौर में एक्सपंज हमारे रिकॉर्ड तक ही सिमटकर रह गया है. कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आग्रह किया कि किसा भी सदस्य संवेदनशील मुद्दे पर बोलते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए.. किसी भी जाति, समाज के महान सपूतों का अनादर नहीं किया जाना चाहिए. हर जाति-वर्ग में आदर्श हैं. उन्होंने आदिवासी समाज से आने वाले सपूत बिरसा मुंडा का नाम लिया.
कांग्रेस ने राणा सांगा को पतित करने का काम किया
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राणा सांगा को देश का हीरो करार देते हुए सभापति से कहा, आप कहते हैं कि जो बात कार्यवाही से हटा दी गयी है, उसे दोहराया नहीं जाता है. लेकिन आज यही दोहराया जा रहा है.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसी भी जाति-वर्ग के महापुरुष का अपमान नहीं किया जाना चाहिए लेकिन इसकी आड़ में आप क्या किसी दलित के घर में तोड़-फोड़ करोगे, दलित का घर जलाओगे.
इस पर भाजपा सांसद राधामोहन अग्रवाल ने तेवर तल्ख करते हुए कहा, रामजी लाल सुमन ने उसी दिन अगर यह कहा होता कि गलती से बोल दिया तो ये उसी समय यह मुद्दा खत्म हो गया होता. लेकिन उन्होंने कहा कि मर भी जाये तो अपनी बात वापस नहीं लेंगे.
आरोप लगाया कि आज खड़गे जी ने दलित समाज से जोड़कर राजनीतिकरण कर राणा सांगा को और पतित करने का काम किया है. जब तक रामजी लाल सुमन और कांग्रेस पार्टी, दोनों एक साथ माफी नहीं मांगेंगे, तब तक हम समझौता नहीं करनेवाले. साथ ही श्री अग्रवाल ने कांग्रेस को देशविरोधियों के साथ होने का आरोप लगाया. है
रामजीलाल सुमन दलित हैं इसलिए ऐसा नहीं हुआ…
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपनी बात रखते हुए कहा, इसे जाति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. ऐसा नहीं है कि रामजीलाल सुमन दलित हैं इसलिए ऐसा हुआ. यह सेंटीमेंट है. यह एक सांसद के बयान का मुद्दा है, इसमें दलित होने का मुद्दा कहां से आ गया.
पीयूष गोयल ने रामजीलाल सुमन के बयान को घोर निंदनीय बताया. कहा कि यह देश के वीरों का अपमान है. अमर्यादित है. देश नहीं, पूरी दुनिया देख रही है. लोगों की आस्था पर चोट पहुंचायी जा रही है. . एक वो पहलू है जिस पर न तो विपक्ष के नेता, न रामजीलाल सुमन कुछ कह बोल रहे हैं.
हंगामे के बीच रामजीलाल सुमन बोल नहीं पाये
सपा सांसद रामजीलाल सुमन राज्यसभा में हंगामे के बीच अपनी बात रखने के लिए अपनी सीट से उठे, लेकिन हंगामे के कारण बोल नहीं पाये. इस पर राज्यसभा के सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी का नागपुर दौरा 30 मार्च को, आरएसएस मुख्यालय जायेंगे, मोहन भागवत रहेंगे मौजूद
What's Your Reaction?






