कठुआ आतंकी हमला : पांच जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी, राजनाथ सिंह ने जताया दुख

Jammu Kashmir :  जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी इलाके के घने जंगलों में सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है. जमीनी खोज दल हेलीकॉप्टर और यूएवी निगरानी के साथ तलाश अभियान चला रहे हैं. इसमें खोजी कुत्तों और ‘मेटल डिटेक्टर’ की मदद भी ली जा रही है. सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) […] The post कठुआ आतंकी हमला : पांच जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी, राजनाथ सिंह ने जताया दुख appeared first on Lagatar.

Jul 9, 2024 - 17:30
 0  3
कठुआ आतंकी हमला : पांच जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी, राजनाथ सिंह ने जताया दुख

Jammu Kashmir :  जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी इलाके के घने जंगलों में सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है. जमीनी खोज दल हेलीकॉप्टर और यूएवी निगरानी के साथ तलाश अभियान चला रहे हैं. इसमें खोजी कुत्तों और ‘मेटल डिटेक्टर’ की मदद भी ली जा रही है. सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने माचेडी, बदनोत, किंडली और लोहई मल्हार इलाकों में घेराबंदी की और सर्च अभियान शुरू किया. हालांकि कहा जा रहा है कि आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले हैं. कठुआ के दूरदराज के माचिन्डी-मल्हार क्षेत्र में सेना के पैरा कमांडो (एसपीएल फोर्स) को भी उतारा गया है. एसपीएल फोर्स को काउंटर ऑपरेशन में तैनात किया गया है. उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर एनएच पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

 रक्षा मंत्री ने घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

इस बीच कठुआ आतंकवादी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है. राजनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा कि “कठुआ (जम्मू-कश्मीर) के बदनोटा में आतंकवादी हमले में हमारे पांच बहादुर सैनिकों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है. उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, इस कठिन समय में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है. आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है. हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं इस कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

घात लगाकर आतंकियों ने सर्च अभियान टीम पर किया हमला

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बदनोटा इलाके में सोमवार को M4 कार्बाइन राइफल (अमेरिका में बने), एक्सप्लोसिव डिवाइस समेत भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में पांच जवान शहीद हो गये थे. जबकि पांच जवान घायल हुए थे. जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल सोमवार को कठुआ के बडनोटा में सर्च अभियान चला रहे थे. तभी आतंकियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला किया. आंतकियों ने पहले सेना के वाहनों पर ग्रेनेड फेंके और फिर फायरिंग की. इतना ही नहीं आतंकवादियों ने ड्राइवर को भी निशाना बनाया.

स्थानीय गाइड ने आतंकियों को दी पनाह

यह भी चर्चा है कि स्थानीय गाइड ने इलाके में रेकी के लिए आतंकवादियों की मदद की थी. गाइडों ने आतंकियों को पनाह दी थी. इतना ही नहीं हमले के बाद इनलोगों ने ही उनको छिपने में भी मदद की थी. सूत्रों की मानें तो तीन से चार आतंकवादियों ने हमले को अंजाम दिया, जिनमें ज्यादातर विदेशी थे. वे उसी समूह का हिस्सा हैं, जो बसनगढ़ हमले में शामिल थे. बसनगढ़ के पनारा गांव में 28 अप्रैल को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षा प्रहरी मोहम्मद शरीफ की मौत हो गयी थी.

 

 

The post कठुआ आतंकी हमला : पांच जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी, राजनाथ सिंह ने जताया दुख appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow