कला हमारे जीवन का अभिन्न हिस्साः राज्यपाल

Ranchi: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि कला हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है. चित्रकला के माध्यम से बच्चे अपने विचारों, भावनाओं और कल्पनाओं को व्यक्त करते हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने अपनी अद्वितीय रचनात्मकता और प्रतिभा का परिचय दिया है. वे शनिवार को “परीक्षा पे चर्चा 2025” […]

Jan 11, 2025 - 17:30
 0  2
कला हमारे जीवन का अभिन्न हिस्साः राज्यपाल

Ranchi: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि कला हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है. चित्रकला के माध्यम से बच्चे अपने विचारों, भावनाओं और कल्पनाओं को व्यक्त करते हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों ने अपनी अद्वितीय रचनात्मकता और प्रतिभा का परिचय दिया है. वे शनिवार को “परीक्षा पे चर्चा 2025” के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए टेंडर हार्ट सेकेंडरी स्कूल, रांची में आयोजित “आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता” के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

इसे भी पढ़ें – CM योगी ने रामलला का अभिषेक किया, कहा, अयोध्या में 500 साल का इंतजार पूरा हुआ….

बच्चों को किया प्रोत्साहित

“आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता” के पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उनकी सृजनात्मक क्षमता को निखारने में सहायक होती हैं. सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.
उनका संदेश था कि प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल विजेता बनना नहीं है, बल्कि इसमें भाग लेना और सीखना अधिक महत्वपूर्ण है. राज्यपाल ने इस आयोजन के लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की सक्रिय भूमिका की सराहना की.
इसे भी पढ़ें – दशम फॉल की संवरेगी सूरत और सीरत, मंत्री ने किया मुआयना

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow