धनबाद : फ्लैट में पड़ा मिला डीएवी कुसुंडा के शिक्षक का शव

Dhanbad : डीएवी कुसुंडा के शिक्षक तपन सरकार (59 वर्ष) का शव धनबाद के हीरापुर स्थित फ्लैट में पड़ा मिला. घटना रविवार देर शाम की है. तपन सरकार हीरापुर जेसी मल्लिक रोड स्थित आस्था अपार्टमेंट के फ्लैट में अकेले रहते थे. उनकी पत्नी कोलकाता में रहती हैं. जबकि बेटी हैदराबाद में रहती है. बेटी की […]

Apr 7, 2025 - 17:30
 0  1
धनबाद : फ्लैट में पड़ा मिला डीएवी कुसुंडा के शिक्षक का शव

Dhanbad : डीएवी कुसुंडा के शिक्षक तपन सरकार (59 वर्ष) का शव धनबाद के हीरापुर स्थित फ्लैट में पड़ा मिला. घटना रविवार देर शाम की है. तपन सरकार हीरापुर जेसी मल्लिक रोड स्थित आस्था अपार्टमेंट के फ्लैट में अकेले रहते थे. उनकी पत्नी कोलकाता में रहती हैं. जबकि बेटी हैदराबाद में रहती है. बेटी की सूचना पर धनबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बेटी की उपस्थिति में फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया, तो तपन सरकार कमरे में बिस्तर पर मृत पड़े थे.
बताया गया कि शिक्षक फ्लैट में अकेले रहते थे और बाहर से खाना मंगाकर खाते थे. रविवार की शाम जब पुलिस पहुंची, तो फ्लैट के दरवाजे पर उनका खाना टंगा हुआ था. संभवत: रोज की तरह खाना लाने वाला खाना दरवाजे के पास टांगकर चला गया होगा. मिली जानकारी के अनुसार, उनकी बेटी ने कई बार फोन किया, लेकिन तपन सरकार ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद उसने अपार्टमेंट के सेक्रेटरी को फोन कर फ्लैट में भेजा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. तब बेटी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और खुद भी फ्लैट में पहुंची. बेटी के सामने ही पुलिस ने गेट का दरवाजा तोड़ दिया. अंदर जाने पर तपन सरकार कमरे में बिस्तर पर मृत पड़े थे. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ी, 50 रुपये का इजाफा

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow