लातेहार: रितेश महलका बने मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय संयोजक
Latehar: मारवाड़ी युवा मंच के रितेश महलका को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का प्रांतीय संयोजक (स्टेट कन्वेनर) बनाया गया है. उन्हे एम्बुलेंस सेवा, शव वाहिनी सेवा और फ्रिज सेवा का प्रांतीय संयोजक नियुक़्त किया गया है. प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कार्यकारिणी समिति का विस्तार करते हुए कई लोगों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. […]

Latehar: मारवाड़ी युवा मंच के रितेश महलका को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का प्रांतीय संयोजक (स्टेट कन्वेनर) बनाया गया है. उन्हे एम्बुलेंस सेवा, शव वाहिनी सेवा और फ्रिज सेवा का प्रांतीय संयोजक नियुक़्त किया गया है. प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया ने कार्यकारिणी समिति का विस्तार करते हुए कई लोगों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. मारवाड़ी युवा मंच लातेहार के सचिव अनूप महलका ने बधाई देते हुए कहा कि इससे लातेहार का गौरव बढ़ा है. उन्होंने कहा कि रितेश लातेहार शाखा का गौरव राष्ट्र स्तर तक बढ़ाएंगे.
रितेश महलका ने कहा कि उन्हें प्रांतीय संयोजक के रूप में चुना जाने मे मारवाड़ी युवा मंच लातेहार का योगदान है. मंच ने उन्हें इस पद के लिए समर्पित होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि उनके लिए उन्हें साबित करने का एक अच्छा मौका है. वे लातेहार मंच को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा, समर्पण और मेहनत से कार्य करेंगे. महलका को बधाई देने वाले में प्रांतीय महामंत्री दीपक गोयनका, मंडल उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच, लातेहार के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, पवन महलका, संदीप अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, सुरजीत अग्रवाल (दीपू), गौरव महलका एवं अन्य का नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें – ममता बनर्जी नौकरी गंवाने वालों से मिली, कहा, मैं नौकरियां नहीं छीनने दूंगी, SC ने रद्द की हैं स्कूली नियुक्तियां
What's Your Reaction?






