कांग्रेस का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से गुजरात के अहमदाबाद में

NewDelhi : कांग्रेस का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज मंगलवार से गुजरात के अहमदाबाद में शुरू हो रहा है. खबर है कि अधिवेशन में कांग्रेस नेता राष्ट्रीय राजनीति की चुनौतियों पर मंथन करेंगे. साथ ही कई प्रमुख मुद्दों पर पार्टी का रुख तय करते हुए भविष्य का रोड मैप तैयार किया जायेगा. राहुल गांधी-सोनिया गांधी […]

Apr 8, 2025 - 17:30
 0  1
कांग्रेस का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से गुजरात के अहमदाबाद में

NewDelhi : कांग्रेस का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज मंगलवार से गुजरात के अहमदाबाद में शुरू हो रहा है. खबर है कि अधिवेशन में कांग्रेस नेता राष्ट्रीय राजनीति की चुनौतियों पर मंथन करेंगे. साथ ही कई प्रमुख मुद्दों पर पार्टी का रुख तय करते हुए भविष्य का रोड मैप तैयार किया जायेगा. राहुल गांधी-सोनिया गांधी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गये हैं.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पार्टी अधिवेशन से पहले सोमवार को कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत जैसे नारों के बावजूद पार्टी आज भी मजबूती से खड़ी हैय जनता उसकी ओर उम्मीदों से देख रही है. कहा कि महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मभूमि गुजरात कांग्रेस को इस चुनौतीपूर्ण समय में आगे का रास्ता दिखायेगी.

कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख खेड़ा ने संवाददाताओं के समक्ष दावा किया कि समाज का मध्यम वर्ग , दलित, आदिवासी या अल्पसंख्यक , केंद्र और गुजरात में भाजपा शासन के तहत ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. बताया कि पार्टी की विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आठ अप्रैल को सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक पर शुरू होगी. नौ अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सत्र होगा.

इसे भी पढ़ें : शेयर बाजार में मचे कोहराम के बीच राहुल ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, कहा, ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया…

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow