वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हिंसा, पुलिस व प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत

West Bengal: वक्फ बिल पर देश के कई इलाकों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर क्षेत्र में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे और विरोध किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हो गई. बड़ी संख्या […]

Apr 9, 2025 - 05:30
 0  1
वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हिंसा, पुलिस व प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत

West Bengal: वक्फ बिल पर देश के कई इलाकों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर क्षेत्र में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे और विरोध किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हो गई. बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर कानून के खिलाफ नारेबाजी कर सड़क जाम करने की कोशिश की. जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इससे टकराव शुरू हो गया.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों में की तोड़फोड़ 

इस दौरान प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की और पथराव किया. वहीं हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़ना पड़ा. इसमें कई लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने वक्फ संशोधन कानून को वापस लेने की मांग करते हुए जंगीपुर पीडब्ल्यूडी मैदान से विरोध मार्च निकाला था.

जब यह भीड़ उमरपुर की ओर बढ़ी, तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जहां भीड़ उग्र हो गई और माहौल हिंसक हो गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला करने के अलावा बनियापुर और उमरपुर इलाकों में कई घरों और दुकानों में भी तोड़फोड़ की. बाद में हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया.

इसे भी पढ़ें – मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow