कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में मोदी सरकार पर हमला, EVM, फर्जी वोटर लिस्ट, अर्थव्यवस्था में monopoly, SC, ST आरक्षण, अमेरिकी Tariff का मुद्दा उठाया खड़गे ने

Ahemdabad : गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में आज बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला. कहा कि चुनाव आयोग से लेकर संसद तक को सरकार के कब्जे में करने की कोशिश हो रही है. चुनावों में घोटाला हो रहा है. आज चुनाव […]

Apr 10, 2025 - 05:30
 0  1
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में मोदी सरकार पर हमला, EVM, फर्जी वोटर लिस्ट, अर्थव्यवस्था में  monopoly,  SC, ST आरक्षण, अमेरिकी Tariff का मुद्दा उठाया खड़गे ने

Ahemdabad : गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में आज बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला. कहा कि चुनाव आयोग से लेकर संसद तक को सरकार के कब्जे में करने की कोशिश हो रही है. चुनावों में घोटाला हो रहा है.

कहा कि पूरी दुनिया के विकसित देश EVM को छोड़ कर Ballot Paper से चुनाव करा रहे हैं, लेकिन देश का चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेने को तैयार नहीं है,आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के चुनाव में फ़र्ज़ी वोटर लिस्ट बनायी गयी.

महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ा मामला राहुल गांधी ने सदन और मीडिया के समक्ष उठाया., लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं हुआ. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बीच लाखों मतदाता कहां से बढ़ गये. चुनाव आयोग पर हमलावर होते हुए कहा, यह कैसी डेमोक्रेसी है? सबकुछ फर्जी बनाकर चुनाव जीत लिया गया. खड़गे ने महाराष्ट्र की जीत को फ्रॉड करार दिया. कहा कि लोकतंत्र पर चोट है. यह लोकतंत्र को तंग और तबाह करने के लिए किया गया

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमेरिका द्वारा लगाये गये Tariff का जिक्र करते हुए कहा, हमारे ख़िलाफ़ 26 प्रतिशतT tariff लगा दिया. आरोप लगाया कि इस पर संसद में बहस नहीं होने दी गयी. कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में monopoly स्थापित किया जा रहा है. सार्वजनिक संपत्तियां एक एक कर निजी हाथों में सौंपी जा रही हैं. खड़गे का इशारा अंबानी-अडानी की ओर था. मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि देश के PSUs बेच कर लाखों सरकारी नौकरियां खत्म कर दी गयी. SC, ST, OBC, EWS के आरक्षण पर चोट की गयी.

अधिवेशन के पहले कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वोटबैंक की भी चर्चा हुई. लोकसभा में विपक्ष के नेता और राहुल गांधी ने यह कह कर चौंका दिया कि हम दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण में उलझे रहे. इससे ओबीसी हमसे दूर हो गया. जानकारों का कहना है कि मंडल-कमंडल की राजनीति ने कांग्रेस से उसका कोर वोटबैंक छीन लिया है. ओबीसी वोटबैंक को लेकर राहुल गांधी का दर्द छलकना बेवजह नहीं है.

आजादी के बाद जब कांग्रेस   लगभग अपराजेय थी, तब भी पार्टी का वोट बेस दलित, मुस्लिम और सवर्ण ही माना जाता  था. इन वर्गों में कांग्रेस का समर्थन ओबीसी के मुकाबले कहीं अधिक था. मंडल कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार देश की कुल आबादी में ओबीसी की हिस्सेदारी 52 फीसदी है. कांग्रेस को कभी इस वर्ग से भी अच्छा समर्थन मिलता रहा लेकिन मंडल-कमंडल, राष्ट्रीय राजनीति में नरेंद्र मोदी के उभार के बाद ओबीसी वोटबैंक में  कांग्रेस का जनाधार खिसकता चला गया

इसे भी पढ़ें : ममता ने कहा, मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए वक्फ विधेयक जिम्मेदार, बंगाल में फूट डालो और राज करो की नीति नहीं चलने देंगे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow