कांग्रेस ने कहा, महंगाई चरम पर, पीएम मोदी से पूछा, बजट में जनता की बचत बढ़ाने के क्या प्रावधान?

NewDelhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज मंगलवार को केद्र सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, महंगाई चरम पर है. इससे आम लोगों का जीवन कठिन हो गया है, इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि आगामी बजट में जनता की बचत बढ़ाने के क्या प्रावधान किये जा रहे हैं. .@narendramodi जी, क्या […]

Jan 8, 2025 - 05:30
 0  1
कांग्रेस ने कहा, महंगाई चरम पर, पीएम मोदी से पूछा, बजट में जनता की बचत बढ़ाने के क्या प्रावधान?

NewDelhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज मंगलवार को केद्र सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, महंगाई चरम पर है. इससे आम लोगों का जीवन कठिन हो गया है, इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि आगामी बजट में जनता की बचत बढ़ाने के क्या प्रावधान किये जा रहे हैं.

तेल, चाय, कॉफी  बिस्कुट, साबुन…सबकी क़ीमतें बनी जनता के जी का जंजाल

श्री खड़गे ने लगातार बढ़ती जा रही महंगाई को लेकर एक्स पर पीएम से पूछा…श्री नरेंद्र मोदी जी, क्या बजट में जनता की बचत बढ़ाने का है कोई प्लान या कमरतोड़ महंगाई से जनता को करते रहेंगे परेशान…उन्होंने कहा, पिछले छह माह में रोज़मर्रा की चीज़ों में गगनचुंबी उछाल, जरूरी दवाइयां, तेल, चाय, कॉफ़ी, बिस्कुट, साबुन, आदि…सबकी क़ीमतें बनी जनता के जी का जंजाल.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा… जीएसटी के बेसमझ रेट और टैक्स के बोझ से पिसता हर इंसान, ख़पत गिरा, आर्थिक सुस्ती से चिंतित पूरा हिंदुस्तान. नौ-नौ 9 प्री-बजट कंसल्टेशन की कोई नहीं है अहमियत, जब महंगाई कैसे घटेगी… इस पर चर्चा की नहीं है आपकी नीयत. जनता को लूटकर अरबपति मित्रों को फ़ायदा पहुंचाना है भाजपा का काम, आने वाले चुनावों में जागृत जनता भाजपा को सबक सिखायेगी, देगी ऐसा परिणाम.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow