कांग्रेस ने निशिकांत दुबे से माफी मांगने की मांग की, राहुल गांधी पर विदेशी निवेशक के साथ संबंध का आरोप लगाया
NewDelhi : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद निशिकांत दुबे की विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी के बाद आज शुक्रवार को भी लोकसभा में हंगामा हो गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी. निशिकांत दुबे ने अमेरिका में रहने वाले अरबपति जॉर्ज सोरोस को विपक्ष के नेता राहुल […]
NewDelhi : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद निशिकांत दुबे की विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी के बाद आज शुक्रवार को भी लोकसभा में हंगामा हो गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी. निशिकांत दुबे ने अमेरिका में रहने वाले अरबपति जॉर्ज सोरोस को विपक्ष के नेता राहुल गांधी से जोड़ने की कोशिश की.उन्होंने कहा, कांग्रेस का हाथ सोरोस के साथ है. इससे पहले कल गुरुवार को इसी मुद्दे पर निशिकांत दुबे के आरोप पर कांग्रेस ने निशिकांत पर हल्ला बोला था. कहा था कि अडानी के एजेंटों को केवल एक ही काम दिया गया है कि वे समूह(अडानी ) के महाभ्रष्टाचार को उजागर करने वालों को बदनाम करें और गाली दें.
कांग्रेस ने ओसीसीआरपी द्वारा प्रकाशित विभिन्न मुद्दों पर संसद को पटरी से उतारने की कोशिश की
जान लें कि निशिकांत दुबे ने आज की तरह कल भी आरोप लगाया था कि अमेरिका स्थित निवेशक, खोजी मीडिया प्लेटफॉर्म ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) और कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सफलता की कहानी को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे हैं . कहा था कि कांग्रेस ने ओसीसीआरपी द्वारा प्रकाशित विभिन्न मुद्दों पर संसद को पटरी से उतारने की कोशिश की है, जिसमें पेगासस जासूसी विवाद, भारत में विकसित कोविड-19 के खिलाफ टीकों की प्रभावकारिता पर सवाल उठाना और हिंडनबर्ग रिपोर्ट शामिल हैं. इस पर लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया
कॉंग्रेस का हाथ जार्ज सोरोस के साथ, राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा का खर्च सोरोस ने दिया या नहीं, सोरोस ने 1000 भारतीय बच्चों को विदेश में पढ़ाई का खर्च दिया, उसमें कितने कॉंग्रेस नेताओं के बच्चे हैं? मेरा कॉंग्रेस पार्टी से प्रश्न पूछने का सिलसिला जारी रहेगा pic.twitter.com/MqMVmCJ7gv
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) December 6, 2024
आज INDIA गठबंधन के नेताओं ने मोदी और अडानी के बीच के रिश्ते का सबूत दिया है।
प्रश्नकाल में ये बताया भी गया कि जितने भी हवाई अड्डों का निजीकरण किया जा रहा है, उसका फायदा सिर्फ अडानी की कंपनी को हो रहा है।
वहीं आज जब हमने राहुल गांधी जी को संभल जाने से रोकने का मुद्दा उठाया तो… pic.twitter.com/v0UkCQcQp6
— Congress (@INCIndia) December 5, 2024
Agents of Adani have been given only one task – to defame and abuse those who expose their mega corruption.
We do not tolerate the objectionable words used against LOP Sh. @RahulGandhi ji, Wayanad MP Smt. @priyankagandhi ji and the Congress party by Adani Agent Nishikant Dubey… pic.twitter.com/X13Vdzxzzk
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) December 5, 2024
राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा’ के इस्तेमाल के खिलाफ नारे लगाये
कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से यह मांग की कि दुबे अपनी टिप्पणी वापस लें और माफी मांगें. बाद में कांग्रेस सांसदों ने संसद में मकर द्वार की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के खिलाफ नारे लगाए . कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी के.सी. वेणुगोपाल ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया. कहा कि अध्यक्ष ने दुबे को शून्यकाल में बोलने की अनुमति दी तो उन्होंने विपक्ष के नेता, वायनाड के सांसद और पूरी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी पहले कभी नहीं की गई. हम पूरी तरह से दुखी हैं.
वेणुगोपाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, अडानी के एजेंटों को केवल एक ही काम दिया गया है जो है उनके महाभ्रष्टाचार”को उजागर करने वालों को बदनाम करना और गाली देना. उन्होंने कहा कि हम सदन में अडानी एजेंट निशिकांत दुबे द्वारा विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी के खिलाफ इस्तेमाल किये गये आपत्तिजनक शब्दों को बर्दाश्त नहीं करते. लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि जब भी राहुल गांधी अडानी के खिलाफ बोलते हैं, संसद में अडानी के स्लीपर सेल सक्रिय हो जाते हैं.
What's Your Reaction?