कांग्रेस नेता आइआइटी संस्थान से मांगे माफीः बाबूलाल
Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री और झारखंड कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा की ओर से इस अपमानजनक और झूठे बयान के लिए रांचीवासियों और यहां के प्रतिष्ठित आइआइटी संस्थान से माफी मांगने को कहा है. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि कांग्रेस के नेता सैंम पित्रोदा ने 22 फरवरी 2025 […]

Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री और झारखंड कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा की ओर से इस अपमानजनक और झूठे बयान के लिए रांचीवासियों और यहां के प्रतिष्ठित आइआइटी संस्थान से माफी मांगने को कहा है.
सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि कांग्रेस के नेता सैंम पित्रोदा ने 22 फरवरी 2025 को अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा कर दावा किया है कि वे आइआइटी रांची में सैकड़ों छात्रों को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान किसी ने सिस्टम हैक कर आपत्तिजनक सामग्री चला दी, जिससे कार्यक्रम बाधित हो गया.
ज्ञात हो कि रांची में कोई आइआटी संस्थान नहीं है. रांची में एक भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) अवश्य है, लेकिन इस संस्थान ने श्री सैम पित्रोदा को किसी भी सम्मेलन या सेमिनार में व्याख्यान देने के लिए, न तो शारीरिक रूप से और न ही वर्चुअल रूप से आमंत्रित किया था.कांग्रेस नेता इस प्रकार का झूठा बयान देकर झारखंड की राजधानी रांची और यहां के युवाओं की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –कांग्रेस का आरोप, मोदी सरकारअमीरों की तिजोरियां भर रही है, Blume Ventures की रिपोर्ट का हवाला दिया
What's Your Reaction?






