साहिबगंज : बड़हरवा में हाइवा ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, चालक घायल
Sahibganj : साहिबगंज जिले के बड़हरवा-फरक्का मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक ट्रक व हाइवा में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि एक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल ट्रक चालक छोटू कर्मकार बरहरवा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का […]

Sahibganj : साहिबगंज जिले के बड़हरवा-फरक्का मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक ट्रक व हाइवा में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि एक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल ट्रक चालक छोटू कर्मकार बरहरवा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का रहने वाला है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए परिजन उसे पश्चिम बंगाल के धुलियान अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या JH04W-0025 फरक्का एनटीपीसी से फ्लाई ऐश लेकर बड़हरवा की ओर जा रहा था. तभी बड़हरवा हाई स्कूल मोड़ से थोड़ा पहले उसका टायर पंचर हो गया. मरम्मत के लिए ट्रक खड़ा कर खलासी टायर निकल रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेजी से आ रहे चिप्स लदे हाइवा संख्याJH16H-1149 ने रोड पर खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. सूचना पाकर बड़हरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल चालक को ट्रक से बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. दुर्घटना के बाद सड़क घंटों जाम रही. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जेसीबी के सहारे रोड से हटाकर आवागमन शुरू कराया.
यह भी पढ़ें : पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, शर्तों के साथ द रणवीर शो…प्रसारित करने की अनुमति
What's Your Reaction?






