कांग्रेस सांसदों ने यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत पर लोस में कार्यस्थगन के नोटिस दिये, चर्चा की मांग की
NewDelhi : कांग्रेस के कुछ सांसदों ने दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत के मामले पर चर्चा की मांग करते हुए सोमवार को लोकसभा में कार्यस्थगन के नोटिस दिये. पार्टी सांसद अमर सिंह और मणिकम टैगोर ने कार्यस्थगन के नोटिस दिये हैं, श्री सिंह ने सारे विधायी कार्य […] The post कांग्रेस सांसदों ने यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत पर लोस में कार्यस्थगन के नोटिस दिये, चर्चा की मांग की appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : कांग्रेस के कुछ सांसदों ने दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत के मामले पर चर्चा की मांग करते हुए सोमवार को लोकसभा में कार्यस्थगन के नोटिस दिये. पार्टी सांसद अमर सिंह और मणिकम टैगोर ने कार्यस्थगन के नोटिस दिये हैं, श्री सिंह ने सारे विधायी कार्य रोककर इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि आईएएस अधिकारी बनने की चाह रखने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत के मामले में जवाबदेही तय होनी चाहिए.
Congress Lok Sabha Whip @manickamtagore submits adjournment notice to suspend business and immediately discuss ‘accountability for Delhi’s infrastructure tragedies’ @DeccanHerald
— Shemin (@shemin_joy) July 29, 2024
टैगोर ने अभ्यर्थियों की दुखद मौत से जुड़ी त्रासदी पर चर्चा की मांग की
मणिकम टैगोर ने इन अभ्यर्थियों की दुखद मौत और दिल्ली में अवसंरचना से जुड़ी त्रासदी पर चर्चा की मांग की. मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की रविवार को मौत हो गयी थी. इस मामले में कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार किया गया है.
The post कांग्रेस सांसदों ने यूपीएससी अभ्यर्थियों की मौत पर लोस में कार्यस्थगन के नोटिस दिये, चर्चा की मांग की appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?