कानपुर : साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे डिरेल, कोई हताहत नहीं, IB करेगी जांच

जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं Lucknow :  कानपुर और भीमसेन रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार तड़के करीब ढाई बजे वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतर गये. गनीमत रही कि इस हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. घटना की सूचना पर मौके पर रेलवे, पुलिस और […] The post कानपुर : साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे डिरेल, कोई हताहत नहीं, IB करेगी जांच appeared first on lagatar.in.

Aug 17, 2024 - 17:30
 0  2
कानपुर : साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे डिरेल, कोई हताहत नहीं, IB करेगी जांच
  • जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं

Lucknow :  कानपुर और भीमसेन रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार तड़के करीब ढाई बजे वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतर गये. गनीमत रही कि इस हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. घटना की सूचना पर मौके पर रेलवे, पुलिस और अग्निशम विभाग के अधिकारी पहुंचे. साथ ही राहत-बचाव टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया. सभी यात्रियों को घटनास्थल से निकाल लिया गया है. इसके बाद उनको बस से वापस कानपुर सेंट्रल स्टेशन भेजा जा रहा है. एक मेमो ट्रेन भी यहां आ रही है. इस हादसे की वजह से कानपुर-झांसी मार्ग पर ट्रेन परिचालन बाधित हुआ है. इस बात की जानकारी उत्तर-मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने दी.

कानपुर-झांसी मार्ग पर ट्रेन परिचालन बाधित

वहीं रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के इंजन से कोई बड़ा पत्थर आ टकराया, जिससे इसके अगले हिस्से में लगा ‘कैटल गार्ड’ (जानवरों से बचाव के लिए) बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.  उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस हादसे की वजह से कानपुर-झांसी मार्ग पर ट्रेन परिचालन बाधित हुआ है. सात ट्रेन रद्द कर दी गयी है. जबकि तीन के मार्ग में बदलाव किया गया है. यात्रियों को बस से कानपुर सेंट्रल स्टेशन भेजा गया है, जहां से उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जायेगा. बताया कि आठ डिब्बों वाली एक मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन को कानपुर से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, ताकि यात्रियों को कानपुर लाकर उन्हें उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा सके.

आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की जांच में जुटी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी-अमदावाद) का इंजन आज तड़के 2.35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया. तेजी से टकराने के निशान देखे गये हैं. साक्ष्य सुरक्षित हैं. आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस भी इस पर काम कर रहे हैं. यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आयी है. यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गयी है. हादसे के बाद रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं.

The post कानपुर : साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे डिरेल, कोई हताहत नहीं, IB करेगी जांच appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow