किरीबुरु : दोपहर एक बजे तक सिंहभूम में वोटिंग 42.77 फीसदी रहा

Kiriburu (Shailesh Singh) : सिंहभूम संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में दोपहर 1बजे तक वोटिंग प्रतिशत 42.77 फीसदी रहा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी आंकड़ा अनुसार चाईबासा विधान सभा क्षेत्र में 45.39 फीसदी, मंझगांव में 44.39 फीसदी, जगन्नाथपुर 41.76 फीसदी, मनोहरपुर 42.24 फीसदी, चक्रधरपुर 40.06 फीसदी रहा है. अपराह्न 1बजे तक कुल मतदान […]

May 13, 2024 - 17:30
 0  11
किरीबुरु : दोपहर एक बजे तक सिंहभूम में वोटिंग 42.77 फीसदी रहा

Kiriburu (Shailesh Singh) : सिंहभूम संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में दोपहर 1बजे तक वोटिंग प्रतिशत 42.77 फीसदी रहा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी आंकड़ा अनुसार चाईबासा विधान सभा क्षेत्र में 45.39 फीसदी, मंझगांव में 44.39 फीसदी, जगन्नाथपुर 41.76 फीसदी, मनोहरपुर 42.24 फीसदी, चक्रधरपुर 40.06 फीसदी रहा है. अपराह्न 1बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 42.77 फीसदी रहा.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : नक्सलियों के वोट बहिष्कार की धमकी रहा बेअसर, 20 साल में पहली बार हो रहा कई गांवों में मतदान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow