किरीबुरु : सारंडा से ईवीएम व वीवीपैट मशीन के साथ मतदानकर्मी हेलिकॉप्टर से चाईबासा रवाना

Kiriburu (Shailesh Singh) : नक्सल प्रभावित सारंडा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के बाद आज करमपदा, मेघाहातुबुरु, थोलकोबाद स्थित हेलिपैड से वायुसेना के हेलिकौप्टर द्वारा सारे मतदान कर्मियों को ईवीएम व भीभीपैट मशीन के साथ सुरक्षित चाईबासा भेजा गया. इसे भी पढ़ें : रंगदारी मामले में फहीम खान का बेटा इकबाल और आमीर आलम उर्फ […]

May 14, 2024 - 17:30
 0  6
किरीबुरु : सारंडा से ईवीएम व वीवीपैट मशीन के साथ मतदानकर्मी हेलिकॉप्टर से चाईबासा रवाना

Kiriburu (Shailesh Singh) : नक्सल प्रभावित सारंडा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के बाद आज करमपदा, मेघाहातुबुरु, थोलकोबाद स्थित हेलिपैड से वायुसेना के हेलिकौप्टर द्वारा सारे मतदान कर्मियों को ईवीएमभीभीपैट मशीन के साथ सुरक्षित चाईबासा भेजा गया.

इसे भी पढ़ें : रंगदारी मामले में फहीम खान का बेटा इकबाल और आमीर आलम उर्फ रिंकू बरी

वायुसेना का उक्त हेलिकौप्टर सबसे पहले करमपदा से तथा उसके बाद मेघाहातुबुरु से सारे मतदान कर्मियों को लेकर उड़ान भरा. वोटिंग से संबंधित सारे मशीनों को चाईबासा स्थित स्ट्रौंग रुम में सुरक्षित रखा जायेगा.

इसे भी पढ़ें : रंगदारी मामले में फहीम खान का बेटा इकबाल और आमीर आलम उर्फ रिंकू बरी

केवी मेघाहातुबुरु के 10वीं में शुभाश्री बनी टॉपर

  • 12वीं विज्ञान में अंशु, कला में प्रमिती एवं कॉमर्स में सुधांशु टॉपर

Kiriburu (Shailesh Singh) : सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू की आयुष कुमार 93.8 फीसदी अंक के साथ विद्यालय टॉपर रही. वहीं शुभाश्री पांडा एवं जान्हवी मिश्रा 93.6 फीसदी तथा देव ज्योति दास 92.4 फीसदी अंक के साथ क्रमशः टॉप तीन पर रहे. 10वीं की परीक्षा में 79 बच्चे शामिल हुये थे एवं सभी सफल रहे.

इसे भी पढ़ें : रंगदारी मामले में फहीम खान का बेटा इकबाल और आमीर आलम उर्फ रिंकू बरी

12वीं विज्ञान संकाय में अंशु राज पूर्ति 86.4 फीसदी, सुखजीत सिंह 86.2 फीसदी, पुरुषोत्तम कुमार सिंह 80.2 फीसदी अंक के साथ टौप तीन स्थान पर रहे. 12 हवीं कला संकाय में प्रमीती मुखर्जी 94.8 फीसदी, निष्ठा मुखर्जी 93.9 फीसदी, खुशी कुमारी 93.2 फीसदी के साथ टौप तीन स्थान पर रही. 12 हवीं कौमर्स संकाय में सुधांशु कुमार दास 86 फीसदी, मानव कुमार पुथाल 83 फीसदी एवं मीयत मयंक श्रीवास्तव 81.4 फीसदी के साथ टौप तीन स्थान पर रहे. बारहवीं के तीनों संकाय में 78 बच्चे शामिल हुये थे जिसमें सभी सफल रहे.

इसे भी पढ़ें : टेंडर कमीशन घोटाला : मंत्री के PS संजीव की पत्नी भी पहुंची ईडी ऑफिस, आलमगीर से पूछताछ जारी

विद्यालय के प्राचार्य डा. आशीष कुमार ने बच्चों की इस सफलता पर गर्व करते हुये सभी का बेहतर भविष्य की कामना करते हुये बधाई दिये हैं. उन्होंने कहा की बच्चों ने शत फीसदी सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. 12वीं विज्ञान के टौपर छात्र अंशु राज पूर्ति ने बताया कि वह कम्प्यूटर साइंस व जेइई की तैयारी कर रहा है. इस हेतु एक साल का ड्रॉप लिये हैं.नलाईन तैयारी कर रहे हैं. मेरी सफलता के पीछे भौतिक के शिक्षक अभिजीत कुमार, गणित के गणेश कुमार एवं रसायन के विनय गौर के अलावे पिता निर्मल पूर्ति एवं माँ राजकुमारी पूर्ति आदि का अहम योगदान है. माता-पिता ने आज अंशु को मिठाई खिला आशीर्वाद दिया.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नोवामुंडी : सुमित 94% से एवं प्रीतिश 93% के साथ बना डीएवी गुवा टॉपर

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : सारंडा वन क्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों ने कक्षा दशम एवं द्वादश विज्ञान संकाय सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन कर फिर से इस बार डीएवी गुवा का नाम पूरे जिले के साथ – साथ झारखंड राज्य में गोरवान्वित किया है. स्कूल की प्राचार्या उषा राय के दिशा निर्देशन व शिक्षकों की कड़ी मेहनत से डीएवी गुवा के बच्चों का परीक्षा परिणाम से अभिभावकों में पूर्णतः संतोष व हर्ष देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : टेंडर कमीशन घोटाला : मंत्री के PS संजीव की पत्नी भी पहुंची ईडी ऑफिस, आलमगीर से पूछताछ जारी

कक्षा दशम विद्यालय के टॉपरों में प्रथम सुमित कुमार 94 प्रतिशत, द्वितीय अपूर्व 91 प्रतिशत एवं तृतीय  प्रियांशू शेखर बेहरा 90 प्रतिशत लाकर गुवा के चमकते सितारे के रूप में पूरे गुवा मे दिख रहे है. कुल 86 बच्चो ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है.कक्षा द्वादश विज्ञान संकाय के परीक्षा परिणाम से प्रथम प्रीतिश पाणीग्रही 93 प्रतिशत, द्वितीय ऋषिता सामंता 87.4 प्रतिशत तथा तृतीय दिशा कुमारी 80.8 प्रतिशत प्राप्तांक से रही. प्राचार्या उषा राय ने कहा कि बच्चों के कठिन परिश्रम एवं विद्यालय के शिक्षकों के लगातार मेहनतरत रहने के कारण बच्चों का परीक्षा परिणाम संतोषजनक एवं प्रसंसनीय रहा है. उन्होंने सफलता का श्रेय जमशेदपुर संभाग झारखंड ए जोन रीजनल ऑफिसर ओपी मिश्रा और सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर व कार्मिक विभाग उप महाप्रबंधक नरेन्द्र कुमार झा को भी दी है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इनके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से बच्चे तथा विद्यालय निरंतर विकास की ओर अग्रसर रही है. प्राचार्य उषा राय ने दशम एवं द्वादश में पढ़ाने वाले शिक्षको, बच्चों एवं अभिभावकों को भी हार्दिक बधाई दी है. प्राचार्या उषा राय ने हर्ष जताते हुए बताया कि सारंडा के घने वन क्षेत्र स्थित इस स्कूल में बच्चों को तराशने एवं कामयाबी की मंजिल तक पहुंचाने में शिक्षकों द्वारा प्रातः कालीन एवं अपराहन कालीन निशुल्क कोचिंग कक्षाएं लेना सराहनीय रहा है. बच्चों के सच्चे प्रेरक एवं मार्ग दर्शक सेल गुवा पदाधिकारियों  के प्रति धन्यबाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले भविष्य में डीएवी गुवा का परीक्षा परिणाम और भी बेहतर होगा.

इसे भी पढ़ें : रांची समेत 15 जिलों के स्वतंत्रता सेनानियों और आश्रितों के लिए गृह विभाग ने राशि आवंटित की

घाटशिला : संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर का अभूतपूर्व परिणाम

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : सीबीएसई के 10 वीँ और 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिया गया. मंगलवार विद्यालय प्रबंधन की ओर जानकारी दी गई की घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के 10वीं से कुल 132 छात्रों ने तथा 12वीं वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के कुल 152 छात्रों ने परीक्षा दी थी. छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. प्रधानाचार्या नीलकमल सिन्हा ने कहा कि यह छात्रों, शिक्षकों व उनके अभिभावकों के समर्पण अथक प्रयास और उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है.

इसे भी पढ़ें : देवघर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के 50 हजार इनामी अपराधी को दबोचा, कई मामलों में था वांछित

छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धि पर संपूर्ण विद्या मंदिर परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. विद्यालय प्रशासिका शोभा गनेरीवाल, विद्यालय प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक, शैक्षणिक प्रभारी एस आर दत्ता, परीक्षा प्रभारी बी सी गोराई एवं समस्त विद्यालय परिवार ने छात्रों को शुभाशीष व शुभकामनायें देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow