कुवैत अग्निकांड: वायु सेना का विमान 45 भारतीयों के शव लेकर भारत रवाना
New Delhi/Kochi : भारतीय वायु सेना का एक सैन्य परिवहन विमान दक्षिण कुवैत के मंगाफ में आग की भयावह घटना में मारे गए 45 लोगों के शव लेकर शुक्रवार को कोच्चि के लिए रवाना हो गया. कुवैत में इस अग्निकांड में कम से कम 49 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गयी और 50 अन्य घायल […]


New Delhi/Kochi : भारतीय वायु सेना का एक सैन्य परिवहन विमान दक्षिण कुवैत के मंगाफ में आग की भयावह घटना में मारे गए 45 लोगों के शव लेकर शुक्रवार को कोच्चि के लिए रवाना हो गया. कुवैत में इस अग्निकांड में कम से कम 49 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गयी और 50 अन्य घायल हो गये. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
STORY | #Kuwait fire: IAF aircraft leaves for India with mortal remains of 45 Indians
READ: https://t.co/uTwr653qiq pic.twitter.com/G9DH6l50Bv
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2024
VIDEO | Kuwait fire tragedy: Preparations underway at Cochin airport, Kerala ahead of the arrival of the mortal remains of 45 Indian victims.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/D9jNZ2HTh6
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2024
STORY | Denied permission to visit Kuwait for fire relief efforts: Kerala minister
READ: https://t.co/JIih95v0Bb
VIDEO | Kuwait fire tragedy: “It’s unfortunate that the Union Government didn’t give the expected consent for the travel (to Kuwait). This is not the first time,”… pic.twitter.com/w2KyxJHVYH
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2024
#WATCH | Ernakulam: Kerala BJP President K Surendran arrives at the Cochin International Airport where the special IAF aircraft carrying the mortal remains of 45 Indian victims in the fire incident in Kuwait will reach shortly. pic.twitter.com/gI3noxFSrl
— ANI (@ANI) June 14, 2024
विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी विमान में सवार हैं
कुवैत में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच एक्स’ पर लिखा, भारतीय वायु सेना का एक विशेष विमान कुवैत में आग की घटना में मारे गये 45 भारतीयों के शव लेकर कोच्चि के लिए रवाना हो गया है. विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी विमान में सवार हैं. उन्होंने कुवैत से शवों को जल्द से जल्द भारत वापस लाने के लिए वहां के अधिकारियों के साथ तालमेल करते हुए काम किया.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज का दावा, केंद्र सरकार ने उन्हें कुवैत जाने की अनुमति नहीं दी
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने उन्हें कुवैत जाने की अनुमति नहीं दी. जॉर्ज ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य कुवैत की एक इमारत में आग लगने की दुखद घटना से प्रभावित केरलवासियों के लिए राहत प्रयासों में समन्वय करना था. जॉर्ज ने गुरुवार रात संवाददाताओं से कहा, हमने केंद्र सरकार से कुवैत जाने की अनुमति मांगी थी ताकि हम इस घटना से प्रभावित अपने लोगों के साथ खड़े हो सकें और वहां की गतिविधियों में समन्वय कर सकें. हमें अनुमति नहीं दी गयी.
आग लगने की घटना में 49 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 40 भारतीय हैं. इन 40 भारतीयों में से 23 केरल से थे. राज्य सरकार ने घायलों के इलाज और मृतकों के शवों को वापस लाने सहित राहत कार्यों में मदद के लिए जॉर्ज को कुवैत भेजने का फैसला किया था. जॉर्ज, विदेश मंत्रालय से अनुमति की उम्मीद में हवाई अड्डे पर कथित रूप से घंटों इंतजार करती रहीं.
What's Your Reaction?






