Sikkim : भारत के उत्तर पूर्वी राज्य सिक्किम में भूस्खलन और बारिश ने भारी तबाही मचाई है. उत्तरी सिक्किम के मंगन जिले में लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन से कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी है. 1,500 से अधिक लोग जहां तहां फंसे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. जानकारी के अनुसार संगकालांग में एक नवनिर्मित पुल ढहने के कारण मंगन का द्जोंगू व चुंगथांग से संपर्क टूट गया. अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण सड़कें बाधित हो गयी. कई मकान जलमग्न व क्षतिग्रस्त हो गये, जबकि बिजली के खंभे बह गये.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चुंगथांग, लाचेन और लाचुंग का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है
जो जानकारी सामने आयी है, उसके अनुसार गुरुडोंगमार झील और युनथांग घाटी जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के लिए जाने जाने वाले मंगन जिले के जोंगू, चुंगथांग, लाचेन और लाचुंग आदि कस्बे का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है. मंगन के जिला मजिस्ट्रेट हेम कुमार छेत्री ने बताया, पाक्षेप और अम्बीथांग गांवों में तीन-तीन लोगों की मौत हो गयी. गेयथांग और नामपाथांग में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. छेत्री ने बताया कि विस्थापित लोगों को पाक्षेप में बनाये गये राहत शिविर में भेजा गया है. भूस्खलन के कारण ब्रिंगबोंग पुलिस चौकी स्थानांतरित कर दी गयी है.
उत्तरी सिक्किम में मोबाइल नेटवर्क प्रभावित है
लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण उत्तरी सिक्किम में मोबाइल नेटवर्क प्रभावित है. वहीं, मंगन में राशन के साथ राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम भेजी गयी है. सड़क से मलबा हटाने के लिए मंगशिला डिग्री कॉलेज के पास एक अर्थमूवर’ मशीन लगायी गयी है.