संभल सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिमों से कहा, होली के रंग से धर्म भ्रष्ट हो जायेगा, तो उस दिन घर से न निकलें

 Lucknow : होली पर रंग से जिसे ऐतराज है, वह उस दिन घर से बाहर न निकले. जुमा साल में 52 बार आता है. जबकि होली सिर्फ एक बार आती है. यूपी के संभल में होली और रमजान के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बुलाई गयी पीस कमेटी की मीटिंग में सीओ अनुज […]

Mar 7, 2025 - 05:30
 0  3
संभल सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिमों से कहा, होली के रंग से धर्म भ्रष्ट हो जायेगा, तो उस दिन घर से न निकलें

 Lucknow : होली पर रंग से जिसे ऐतराज है, वह उस दिन घर से बाहर न निकले. जुमा साल में 52 बार आता है. जबकि होली सिर्फ एक बार आती है. यूपी के संभल में होली और रमजान के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बुलाई गयी पीस कमेटी की मीटिंग में सीओ अनुज चौधरी ने यह चेतावनी दी.

जुमा साल में 52 बार आता है, होली एक बार आती है

पीस कमेटी की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने होली को लेकर कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में एक बार आती है. कहा कि मुस्लिम समुदाय के जिन लोगों को लगता है कि होली के रंग से धर्म भ्रष्ट हो जायेगा तो वह उस दिन घर से न निकले. अगर निकले तो इतना बड़ा दिल हो कि सब एक जैसे हैं. रंग तो रंग है. जैसे मुस्लिम पक्ष ईद का इंतजार करता है वैसे ही हिंदू पक्ष भी होली का इंतजार करता है.

होली और रमजान पर कानून-व्यवस्था कड़ी,  डीआईजी ने संभाला मोर्चा

संभल में होली-रमजान पर कानून-व्यवस्था को लेकर बुधवार शाम डीआईजी मुनिराज ने शहर को दौरा किया. उनके साथ डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई मौजूद रहे. अधिकारियों ने चन्दौसी चौराहा पर पुलिस बल को ब्रीफ किया. पुलिस व पीएसी के साथ रोडवेज बस स्टैंड, अस्पताल चौराहा, छंगामल कोठी और दीपा सराय में सुरक्षा इंतजाम देखे.

डीआईजी मुनिराज जी ने पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों से बातचीत की

डीआईजी मुनिराज जी ने पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों से बातचीत की. उन्होंने होली-रमजान के दौरान शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील की. साफ तौर पर कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी. चेताया कि गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. डीआईजी ने सभी थानों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किये हैं.कहा कि होली, रमजान, जुमा अलविदा और ईद के दौरान शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

रमजान का पवित्र महीना इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 2 मार्च 2025 से शुरू हुआ

रमजान का पवित्र महीना इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 2 मार्च 2025 से शुरू हुआ है. इस महीने में चार जुमा होंगे. रमजान का पहला जुमा (शुक्रवार) 7 मार्च 2025 को है, इसके बाद दूसरा जुमा 14 मार्च 2025, तीसरा जुमा 21 मार्च 2025 और चौथा जुमा 28 मार्च 2025 को है.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow