केजरीवाल केंद्रीय सतर्कता आयोग के पंजे में! शीशमहल को लेकर जांच का आदेश, PWD से रिपोर्ट तलब

NewDelhi : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के पंजे में फंस गये हैं. खबर है कि सरकारी बंगले(कथित शीशमहल) के साज-सज्जा पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के आदेश केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने आदेश जारी किये हैं. भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर CVC ने दिल्ली PWD से […]

Feb 15, 2025 - 17:30
 0  1
केजरीवाल केंद्रीय सतर्कता आयोग के पंजे में! शीशमहल को लेकर जांच का आदेश, PWD से रिपोर्ट तलब

NewDelhi : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के पंजे में फंस गये हैं. खबर है कि सरकारी बंगले(कथित शीशमहल) के साज-सज्जा पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के आदेश केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने आदेश जारी किये हैं. भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर CVC ने दिल्ली PWD से डिटेल रिपोर्ट तलब की है. यह बंगला 6, फ्लैग स्टाफ रोड पर स्थित है. भाजपा ने इसका नामकरण शीशमहल किया है. केजरीवाल 2015 से अक्टूबर 2023 तक इस बंगले में रहे थे.

नियमों को ताक पर रखकर 40,000 वर्ग गज जमीन पर आलीशान बंगले का निर्माण कराया

विजेंद्र गुप्ता ने CVC में दो शिकायतें दर्ज कराई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने नियमों को ताक पर रखकर 40,000 वर्ग गज जमीन पर आलीशान बंगले का निर्माण कराया. राजपुर रोड के प्लॉट नंबर 45 और 47, जहां पहले वरिष्ठ अधिकारी और जज टाइप-V फ्लैटों में रहते थे. इसके अलावा फ्लैगस्टाफ रोड के दो बंगले (8-A और 8-B) को तोड़कर मिला दिया गया. गुप्ता का आरोप है कि इस निर्माण में ग्राउंड कवरेज और फ्लोर एरिया रेश्यो के नियमों का उल्लंघन किया गया. ले आउट प्लान की मंजूरी भी नहीं ली गयी.

करदाताओं के करोड़ों रुपये विलासितापूर्ण सुविधाओं पर खर्च करने का दावा

विजेंद्र गुप्ता ने बंगले की साज-सज्जा पर फिजूलखर्ची करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने भारी वित्तीय अनियमितता और करदाताओं के करोड़ों रुपये विलासितापूर्ण सुविधाओं पर खर्च करने का दावा किया. CVC ने इन शिकायतों पर PWD से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगते हुए PWD को विस्तृत जांच के आदेश दिये हैं. गुप्ता ने कहा, केजरीवाल ने जनता के पैसों का दुरुपयोग किया है यह आम जनता के साथ विश्वासघात है. भाजपा इस मुद्दे को जनता के बीच ले जायेगी.

डी राजा  ने कहा , इस कदम से किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए

सीपीआई के महासचिव डी राजा  ने कहा कि सीवीसी द्वारा 6 फ्लैगस्टाफ बंगले (पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का निवास) के नवीनीकरण की जांच का आदेश दिया है.  यह अपेक्षित था. इस कदम से किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए.  चुनाव प्रचार के दौरान, यह मोदी जी ही थे जिन्होंने इस मुद्दे को उठाया था. चुनाव जीतने के बाद, कोई कैसे उम्मीद कर सकता है कि भाजपा चुप रहेगी? भाजपा केजरीवाल और अन्य सभी आम आदमी पार्टी नेताओं को निशाना बनायेगी.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow