प बंगाल : जादवपुर लोकसभा क्षेत्र में आईएसएफ और टीएमसी कार्यकर्ता भिड़े, बम चले, 10 घायल

 Kolkata :  दक्षिण चौबीस परगना के जादवपुर लोकसभा क्षेत्र स्थित भांगड़ इलाके में वोटिंग से एक दिन पूर्व बमबाजी की घटना घटी है.खबरों के अनुसार भांगड़ के सतुलिया इलाके में हुई झड़प में ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) और टीएमसी के लगभग 10 कार्यकर्ता घायल हुए हैं. । दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर […]

Jun 1, 2024 - 17:30
 0  8
प बंगाल : जादवपुर लोकसभा क्षेत्र में आईएसएफ और टीएमसी कार्यकर्ता भिड़े, बम चले, 10 घायल
प बंगाल : जादवपुर लोकसभा क्षेत्र में आईएसएफ और टीएमसी कार्यकर्ता भिड़े, बम चले, 10 घायल

 Kolkata :  दक्षिण चौबीस परगना के जादवपुर लोकसभा क्षेत्र स्थित भांगड़ इलाके में वोटिंग से एक दिन पूर्व बमबाजी की घटना घटी है.खबरों के अनुसार भांगड़ के सतुलिया इलाके में हुई झड़प में ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) और टीएमसी के लगभग 10 कार्यकर्ता घायल हुए हैं. । दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर देसी बम फेंके.  आईएसएफ और सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने इस हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है. जानकारी के अनुसार मौके पर अभी कई जिंदा बम बिखरे पड़े हैं.    नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार सुबह एआईएसएफ के एक कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटा  

खबरों के अनुसार बुधवार दोपहर जादवपुर से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सायोनी घोष के समर्थन में आयोजित रोड शो में शामिल होने  से इनकार करने पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार सुबह एआईएसएफ के एक कार्यकर्ता की बुरी तरह पीटा था. इसके बाद एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने बदला लेते हुए  तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता को पीट डाला. इसके बाद शुक्रवार को आईएसएफ और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच बमबाजी हुई.

टीएमसी विधायक की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया

भांगर में हुई हिंसा के बीच चुनाव आयोग ने कैनिंग-पुरबा विधानसभा क्षेत्र से टीएसमली विधायक शौकत मोल्ला की वोटिंग के दिन आज शनिवार को आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया. शौकत मोल्ला आज को पूरे दिन अपने निर्वाचन क्षेत्र कैनिंग-पुरबा से बाहर नहीं निकल पायेंगे. हालांकि मोल्ला ने भांगर में जारी तनाव के लिए एआईएसएफ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार करार दिया है. आरोप लगाया कि भांगर से एआईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow