चेन्नई से मुंबई आ रही इंडिगो की फ्लाईट को बम की धमकी के बाद आपात स्थिति में उतारा गया
Mumbai : विमानन कंपनी इंडिगो की चेन्नई से मुंबई आ रही एक उड़ान को बम की धमकी मिलने के बाद शनिवार को यहां आपात स्थिति में उतारा गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. इस उड़ान में 172 लोग सवार थे. एक सूत्र ने बताया कि विमान सुबह करीब 8.45 बजे उतरा और यात्रियों को सीढ़ी […]
Mumbai : विमानन कंपनी इंडिगो की चेन्नई से मुंबई आ रही एक उड़ान को बम की धमकी मिलने के बाद शनिवार को यहां आपात स्थिति में उतारा गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. इस उड़ान में 172 लोग सवार थे. एक सूत्र ने बताया कि विमान सुबह करीब 8.45 बजे उतरा और यात्रियों को सीढ़ी का इस्तेमाल करके विमान से उतारा गया. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
STORY | #IndiGo flight lands in ‘full emergency’ after bomb threat; all 172 passengers disembark safely
READ: https://t.co/5Tv4T78dZT pic.twitter.com/JL1l0I3kiP
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2024
बम की धमकी मिलने की एक सप्ताह में दूसरी घटना
इंडिगो के विमान में बम की धमकी मिलने की पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है. इससे पहले 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक उड़ान में बम होने की धमकी मिली थी. सूत्र ने कहा, चेन्नई से मुंबई आ रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई5314 के लिए शनिवार को उस समय पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गयी, जब विमान चालक ने मुंबई एटीसी को विमान में कथित रूप से बम होने की धमकी की सूचना दी.
सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया
चेन्नई से मुंबई आ रही उड़ान में कथित रूप से बम की धमकी की पुष्टि करते हुए इंडिगो’ ने एक बयान में कहा, मुंबई उतरने के बाद चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षा एजेंसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दूरस्थ स्थान पर ले जाया गया. सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया है. विमान की जांच की जा रही है. उसने कहा, सुरक्षा संबंधी जांच पूरी होने के बाद विमान को टर्मिनल क्षेत्र में वापस लाया जायेगा.
What's Your Reaction?