पश्चिम बंगाल :  वोट डालने से रोके जाने, भाजपा एजेंटों की पिटाई किये जाने ले नाराज महिलाओं ने EVM  तालाब में फेंकी

कोलकाता में एक मतदान केंद्र के बाहर टीएमसी समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा यहां प्रॉक्सी वोटिंग कर रही है.  Kolkata :  पश्चिम बंगाल की जयनगर लोकसभा सीट के कुलटाली में वोट दिये जाने से रोके जाने पर नाराज ग्रामीण महिलाओं द्वारा ईवीएम उठाकर तालाब में फेंक दिये जाने की खबर आयी है. भाजपा ने […]

Jun 1, 2024 - 17:30
 0  9
पश्चिम बंगाल :  वोट डालने से रोके जाने, भाजपा एजेंटों की पिटाई किये जाने ले नाराज महिलाओं ने EVM  तालाब में फेंकी
पश्चिम बंगाल :  वोट डालने से रोके जाने, भाजपा एजेंटों की पिटाई किये जाने ले नाराज महिलाओं ने EVM  तालाब में फेंकी

कोलकाता में एक मतदान केंद्र के बाहर टीएमसी समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा यहां प्रॉक्सी वोटिंग कर रही है.

 Kolkata :  पश्चिम बंगाल की जयनगर लोकसभा सीट के कुलटाली में वोट दिये जाने से रोके जाने पर नाराज ग्रामीण महिलाओं द्वारा ईवीएम उठाकर तालाब में फेंक दिये जाने की खबर आयी है. भाजपा ने दावा किया कि सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं को बैठने तक नहीं दिया जा रहा है. उनकी बूरी तरह से पिटाई की गयी है. पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है. ग्रामीणों की शिकायत है कि तृणमूल समर्थित बदमाश उन्हें वोट देने से रोक रहे हैं.                                               नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा प्रत्याशी अशोक कंडारी ने चुनाव आयोग और केंद्रीय बलों से नाराजगी जताई  

पश्चिम बंगाल में सातवें और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. लेकिन कई जगहों से झड़पें हो रही हैं. कुलटाली के मेरीगंज नंबर 2 जोन के बूथ नंबर 40 और 41 में घटना घटी है. घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि टीम को रास्ते में ही रोक लिया गया. वहां पहुंचने नहीं दिया गया. खबर है कि बीच सड़क पर पेड़ की टहनियां गिरा कर पुलिस का वाहन रोक दिया गया. भाजपा प्रत्याशी अशोक कंडारी का आरोप है कि टीएमसी के लोग विपक्षी एजेंटों को बैठने नहीं दे रहे है. अशोक कंडारी ने चुनाव आयोग और केंद्रीय बलों पर नाराजगी जताई है.

पिटाई से घायल एक भाजपा कार्यकर्ता की मां ने कहा कि उनका बेटा इस बार भाजपा का बूथ एजेंट बना है. लेकिन जब वह बूथ में बैठने गया तो उसे  पीटा गया. घटना की खबर पाकर चुनाव अधिकारी वहां पहुंचे. आयोग ने इस घटना का संज्ञान लिया है.

 महिलाएं बूथ नंबर 40 और 41 पर भाजपा के एजेंटों को बैठने से रोकने पर जमा हो गयी

भाजपा प्रत्याशी ने मीडिया को जानकारी दी कि गांव की महिलाएं बूथ नंबर 40 और 41 पर भाजपा के एजेंटों को बैठने से रोकने पर जमा हो गयी.  सत्ता पक्ष द्वारा उन्हें  बैठने नहीं दिये जाने पर  महिलाओं ने ईवीएम को पानी में फेंक दिया.   हालांकि बाद में वैकल्पिक ईवीएम लाकर वहां वोटिंग शुरू कराई गयी.

टीएमसी समर्थकों ने कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय के खिलाफ नारे लगाये

कोलकाता में एक मतदान केंद्र के बाहर टीएमसी समर्थकों ने कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय के खिलाफ नारे लगाये.  उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा यहां प्रॉक्सी वोटिंग कर रही है. इसे नकारते हुए कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय ने कहा, मैं प्रॉक्सी वोटों के बारे में नहीं जानता. कहा कि उनके पोलिंग एजेंट मतदान केंद्र पर मौजूद होते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow