केजरीवाल को 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना होगा, राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली…
New Delhi : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कल 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना होगा. खबर है कि राउज एवेन्यू के स्पेशल कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली है. कोर्ट उनकी अंतरिम बेल की याचिका पर फैसला 5 जून को सुनायेगा. सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 10 मई को चुनाव […]


New Delhi : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कल 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना होगा. खबर है कि राउज एवेन्यू के स्पेशल कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली है. कोर्ट उनकी अंतरिम बेल की याचिका पर फैसला 5 जून को सुनायेगा. सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी. उनकी जमानत 2 जून को खत्म हो रही है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
STORY | Excise policy case: Court reserves for June 5 order on Kejriwal’s interim bail plea
READ: https://t.co/etF26bTA7G pic.twitter.com/nhfOLOs6nW
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2024
ईडी ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने का विरोध किया
जान लें कि केजरीवाल न अपनी खराब सेहत और मेडिकल टेस्ट का हवाला देते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट में अंतरिम जमानत बढ़ाने की गुहार लगाई थी. आज शनिवार को उनकी याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई. ईडी ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने का विरोध किया. कोर्ट में केजरीवाल की ओर से एन हरिहरन और ईडी की ओर से ASG एसवी राजू पेश हुए. इस क्रम में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ऑनलाइन जुड़े.
केजरीवाल कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं
उन्होंने स्पेशल कोर्ट के समक्ष दलील दी कि कल शुक्रवार को केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वह 2 जून को सरेंडर करेंगे. उन्होंने यह नहीं कहा कि वो कोर्ट के आदेश का इंतजार करेंगे. आरोप लगाया कि वह ऐसे बयान देकर कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद राउज एवेन्यू के स्पेशल कोर्ट की जज कावेरी बावेजा ने कहा कि 5 जून को अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाया जायेगा.
What's Your Reaction?






