केजरीवाल ने कहा, अवध ओझा चुनाव लड़ सकेंगे, आयोग का आभार…भाजपा से पूछा, जाट ओबीसी लिस्ट में कब शामिल होंगे
NewDelhi : आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल, CM आतिशी, पंजाब के CM भगवंत मान, सांसद संजय सिंह व राघव चड्ढा आज सोमवार को चुनाव आयोग पहुंचे और CEC से मिले. अपनी शिकायतों के संबंध में ज्ञापन सौंपा. वहां से आने के बाद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि हम […]
NewDelhi : आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल, CM आतिशी, पंजाब के CM भगवंत मान, सांसद संजय सिंह व राघव चड्ढा आज सोमवार को चुनाव आयोग पहुंचे और CEC से मिले. अपनी शिकायतों के संबंध में ज्ञापन सौंपा. वहां से आने के बाद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि हम अभी चुनाव आयोग से मिलकर आ रहे हैं. चुनाव आयोग ने अवध ओझा का वोट शिफ्ट करने का आदेश दिया है. वो मतदाता होंगे और अपना वोट डाल सकेंगे. अपना नामांकन भी दाखिल कर सकेंगे.केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें पूरा भरोसा दिया है कि किसी भी हालत में एक भी गलत वोट नहीं पड़ने दिया जायगा.
#WATCH | Delhi | AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, “We are just coming back after meeting the Election Commission… The Election Commission has ordered to shift the vote of Awadh Ojha, and he will be the voter and will be able to cast his vote…he will be able to file… pic.twitter.com/G5PFadqne3
— ANI (@ANI) January 13, 2025
आज अपने निवास पर जाट समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने पिछले 10 सालों से आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी द्वारा ठगे जाने पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की, दिल्ली के जाट समाज के साथ अन्याय हो रहा है। आम आदमी पार्टी जाट समाज की इस जायज़ मांग के साथ है। pic.twitter.com/OqXgLUpsNA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 13, 2025
#WATCH | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, “… I just want to know from the BJP, when will the Jat community from Delhi be given a place in the centre’s OBC list… Today at 3 pm, I, Atishi, Bhagwant Mann, and Raghav Chaddha will be going to the Election… pic.twitter.com/tq5hQQvuQS
— ANI (@ANI) January 13, 2025
किदवई नगर में कंबल, जूते, जैकेट बांटे गये, पैसे बांटे गये, चश्मे बांटे गये
अरविंद केजरीवाल आरोप लगाया कि कल किदवई नगर में कंबल, जूते, जैकेट बांटे गये, पैसे बांटे गये, चश्मे बांटे गये. इस मामले में चुनाव आयोग ने हमारी पार्टी को भरोसा दिलाया है कि ऐसी सारी गतिविधियां बंद होंगी. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग के इस कदम के लिए हम उसके बहुत आभारी हैं.
जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल किया जाये
इससे पूर्व अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉंफ्रेंस में मांग की कि जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल किया जाये, कहा कि राजस्थान में जब जाट समाज को आरक्षण मिलता है तो दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण का लाभ क्यों नहीं मिलता चाहिए. कहा कि इस संबंध में मैंने पत्र लिखा है. उन्होंने कहा, मैं भाजपा से सिर्फ यह जानना चाहता हूं कि दिल्ली के जाट समुदाय को केंद्र की ओबीसी सूची में कब जगह मिलेगी.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जाट नेताओं ने मुलाकात भी की. जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने के मसले पर चर्चा की. जाट नेताओं से मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 सालों से आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा द्वारा ठगे जाने पर नाराजगी जाहिर की. कहा कि जाट समाज के साथ अन्याय हो रहा है. आम आदमी पार्टी जाट समाज की इस जायज मांग के साथ है.
फॉर्म 8 भरने की अंतिम तारीख 7 जनवरी थी
सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज के प्रत्याशी अवध ओझा का नाम अभी तक वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किये जाने को लेकर पार्टी अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा था कि वह अवध ओझा का नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने को लेकर आज चुनाव आयोग से मिलने जायेंगे. केजरीवाल ने कहा, ग्रेटर नोएडा के वोटर पटपड़गंज के हमारे उम्मीदवार अवध ओझा ने दिल्ली का वोटर बनने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है. फॉर्म 8 भरने की अंतिम तारीख 7 जनवरी थी. इसके लिए दिल्ली के CEO ने एक आदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अंतिम तिथि 7 जनवरी है
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?