केजरीवाल ने दलित छात्रों के लिए डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप का किया ऐलान
अब दलित समाज का कोई भी बच्चा उच्च शिक्षा से नहीं रहेगा वंचित NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के दलित छात्रों के लिए डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा की. ताकि दलित समुदाय […]
अब दलित समाज का कोई भी बच्चा उच्च शिक्षा से नहीं रहेगा वंचित
NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के दलित छात्रों के लिए डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा की. ताकि दलित समुदाय का कोई भी व्यक्ति उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे. इस योजना के तहत दलित समुदाय के छात्र दुनिया भर के टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकेंगे. पढ़ाई के सारे खर्च दिल्ली की आप सरकार वहन करेगी. इसका लाभ दलित समुदाय के सरकारी कर्मचारिी भी उठा सकेंगे. वह भी अपने बच्चों को मुफ़्त में विदेश पढ़ने भेज सकेंगे.
बाबा साहेब के सम्मान में दिल्लीवासियों के लिए @ArvindKejriwal जी की महत्वपूर्ण और बड़ी घोषणा। LIVE https://t.co/iMrE8zuhlL
— AAP (@AamAadmiParty) December 21, 2024
अमित शाह के बयान पर केजरीवाल हमलावर
केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि बीजेपी वालों, तुम बाबा साहेब को गाली दो, मैं उन्हें सम्मान दूंगा. कहा कि बाबा साहेब को मेरी श्रद्धांजलि है. केजरीवाल ने कहा कि तीन दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया. जो शब्द उन्होंने इस्तेमाल किये, वो अपमान करने वाले थे ही. लेकिन जिस लहजे से अमित शाह ने बोला, उन्होंने उनका मजाक उड़ाया. केजरीवाल ने कहा कि मैं बाबा साहेब अंबेडकर का भक्त हूं. अमित शाह के बयान से ना सिर्फ मुझे दुख हुआ, बल्कि उनके चाहने वाले करोड़ों लोगों को इससे पीड़ा पहुंची है. केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर जब जिंदा थे, तब भी अपने पूरे जीवन में उनका मजाकर उड़ाया था. लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि आजाद भारत के दौर में कोई पार्टी या नेता संसद के अंदर बाबा साहेब का अपमान करेगा. केजरीवाल ने अमित शाह के बयान की निंदा की. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की भी निंदा की.
What's Your Reaction?