केजरीवाल ने पीएम मोदी को चुनौती दी, कहा, महाराष्ट्र-झारखंड के साथ दिल्ली में विधानसभा चुनाव करके दिखायें…

NewDelhi : अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में हिम्मत है तो नवंबर में महाराष्ट्र और झारखंड के साथ दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव करके दिखायें. हम चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.  नहीं तो मान लें कि वे(मोदी) हार गये, डर गये. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और  आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए पीएम […] The post केजरीवाल ने पीएम मोदी को चुनौती दी, कहा, महाराष्ट्र-झारखंड के साथ दिल्ली में विधानसभा चुनाव करके दिखायें… appeared first on lagatar.in.

Oct 7, 2024 - 05:30
 0  1
केजरीवाल ने पीएम मोदी को चुनौती दी, कहा, महाराष्ट्र-झारखंड के साथ दिल्ली में विधानसभा चुनाव करके दिखायें…

NewDelhi : अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में हिम्मत है तो नवंबर में महाराष्ट्र और झारखंड के साथ दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव करके दिखायें. हम चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.  नहीं तो मान लें कि वे(मोदी) हार गये, डर गये. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और  आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए पीएम मोदी को चुनौती दी. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जनता की अदालत कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, अगर प्रधानमंत्री दिल्ली चुनाव से पूर्व NDA शासित 22 राज्यों में मुफ्त बिजली देने की घोषणा करेंगे तो मैं भाजपा के लिए प्रचार करने को तैयार हूं.

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में डबल इंजन की सरकारें जाने वाली है

कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में डबल इंजन की सरकारें जाने वाली है.  केजरीवाल ने कहा टीवी पर एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि  हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भाजपा की डबल इंजन सरकारें खत्म हो रही हैं. पहला इंजन जून में फेल हुआ था, जब उन्हें लोकसभा में 240 सीटें मिलीं. झारखंड और महाराष्ट्र में भी यही अंजाम होगा. दूसरा इंजन भी फेल हो जायेगा. डबल इंजन सरकार का मतलब समझाते हुए कहा, इसका मतलब महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार है.  केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में आकर भाजपा कहेगी कि डबल इंजन सरकार बना लो. तब आप(जनता) तब पूछना कि 10 साल हरियाणा में डबल इंजनकी सरकार रही. क्या किया.

दिल्ली को एलजी राज से मुक्त करायेंगे, भाजपा गरीब विरोधी है

केजरीवाल ने कहा, यूपी में पिछले सात साल से डबल इंजन की सरकार है. लोकसभा चुनाव में उनकी सीटें आधी क्यों हो गयी. मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा, वहां भी 7 साल से डबल इंजन की सरकार है. लेकिन मणिपुर दो साल से जल रहा है.केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली को एलजी राज से मुक्त करायेंगे.  कहा कि भाजपा गरीब विरोधी है. उन्होंने दिल्ली में बस मार्शलों, डेटा एंट्री ऑपरेटरों को हटा दिया. होम गार्डों का वेतन रोक दिया. दिल्ली में लोकतंत्र नहीं है, एलजी का राज चल रहा है   हम दिल्ली पूर्ण राज्य का दर्जा दिलायेंगे.

इस क्रम में केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को बिजली, पानी फ्री किया.  महिलाओं के लिए बस यात्रा, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा, स्वास्थ्य और शिक्षा मुफ्त की. भाजपा सत्ता में आयी तो वह सब छीन लेगी. केजरीवाल ने यह आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने जेल में मेरी इंसुलिन सप्लाई रोक दी मेरी किडनी फेल हो सकती थी. मैं मर सकता था.

 

The post केजरीवाल ने पीएम मोदी को चुनौती दी, कहा, महाराष्ट्र-झारखंड के साथ दिल्ली में विधानसभा चुनाव करके दिखायें… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow