केजरीवाल ने शराब नीति घोटाला मामले में अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
NewDelhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति घोटाले से उपजे भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को उचित करार देते हुए पांच अगस्त को […] The post केजरीवाल ने शराब नीति घोटाला मामले में अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति घोटाले से उपजे भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को उचित करार देते हुए पांच अगस्त को इसे बरकरार रखा था.
CM Arvind Kejriwal moves SC against Delhi HC verdict upholding arrest in CBI case emanating from excise policy scam
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2024
हाई कोर्ट ने कहा था, सीबीआई की कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित नहीं है
अदालत ने कहा था कि सीबीआई की कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित नहीं है और उसने साबित किया है कि आप सुप्रीमो कैसे उन गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं, जो उनकी गिरफ्तारी के बाद ही गवाही देने की हिम्मत जुटा सके. मामले से जुड़े एक वकील ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. हाई कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को बरकरार रखते हुए उन्हें नियमित जमानत के लिए पहले निचली अदालत का रुख करने को कहा था.
उच्च न्यायालय ने सुनवाई अदालत के फैसले पर रोक लगा दी थी
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. निचली अदालत ने इस मामले में उन्हें 20 जून को जमानत दे दी थी. हालांकि, उच्च न्यायालय ने सुनवाई अदालत के फैसले पर रोक लगा दी थी.
The post केजरीवाल ने शराब नीति घोटाला मामले में अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?