कोलकाता में डॉक्टर की हत्या के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल शुरू, सीबीआई जांच की मांग

Kolkata/NewDelhi : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में आज सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल शुरू हो गयी. फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था. VIDEO | Medical students protest in the RG Kar Hospital in Kolkata […] The post कोलकाता में डॉक्टर की हत्या के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल शुरू, सीबीआई जांच की मांग appeared first on lagatar.in.

Aug 12, 2024 - 17:30
 0  2
कोलकाता में डॉक्टर की हत्या के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल शुरू, सीबीआई जांच की मांग

Kolkata/NewDelhi : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में आज सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल शुरू हो गयी. फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था.

देश के सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) से जुड़े डॉक्टर हड़ताल में शामिल हुए हैं. दिल्ली के लगभग सभी अस्पतालों के डॉक्टर सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन कर रहे हैं. खबर है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल के डॉक्टर भी बैनर-पोस्टर लेकर सड़कों पर इंसाफ मांगने निकले.

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में पारदर्शी तरीके से जांच हो

FORDA के उपाध्यक्ष डॉ. शारदा प्रसाद ने कहा कि घटना के विरोध में एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. हमारी मांग है कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में पारदर्शी तरीके से जांच हो. सभी आरोपी जल्दी पकड़े जाये. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये. एम्स में प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर इंद्र शेखर ने कहा कि हम जांच से संतुष्ट नहीं हैं. प्रदर्शन में शामिल कई डॉक्टरों ने सीबीआई जांच की मांग की है

 अस्पतालों में ओपीडी, सर्जरी और लैब का काम रेजिडेंट डॉक्टरों के जिम्मे होते हैं

जान लें कि दिल्ली सहित देश के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी, सर्जरी और लैब का काम रेजिडेंट डॉक्टरों के जिम्मे होते हैं. ऐसे में रेजिडेंट डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गयी हैं. एक दिन पूर्व रविवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला था. हालांकि सभी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को हड़ताल से अलग रखा गया है. आरडीए ने इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखने की जानकारी थी. कहा था कि सिर्फ रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे, सीनियर डॉक्टर या कंसलटेंट मरीजों को देखेंगे. इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह चालू रहेंगी.

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. खबरों के अनुसार ओपीडी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. इमरजेंसी सेवाएं जारी हैं. डॉक्टरों की मांग की है कि ट्रेनी डॉक्टर की हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाये. देश भर के अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये.

दिल्ली के इन अस्पतालों में सेवाएं बाधित 

लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, कलावती बाल चिकित्सालय, सुचेता कृपलानी हॉस्पिटल, सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से संबंधित लोकनायक अस्पताल, जीबी पंत, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल सहित अन्य कई सरकारी अस्पतालों ने भी आज ओपीडी सेवाएं, इलेक्टिव सर्जरी और लैब में काम बंद हैं.

 बंगाल में चौथे दिन भी अस्पतालों में हड़ताल जारी

महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में और घटना की मजिस्ट्रेट जांच की मांग को लेकर कोलकाता में जूनियर चिकित्सक, प्रशिक्षु और परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सकों की हड़ताल सोमवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रही. इस कारण अस्पतालों में सेवाएं बाधित हैं, सूत्रों के अनुसार पिछले तीन दिन से जूनियर चिकित्सक आपात ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन सोमवार को सुबह से उन्होंने आपात सेवाएं भी रोक दी हैं.

हम पुलिस की मौजूदा जांच से संतुष्ट नहीं हैं

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एक प्रदर्शनरत जूनियर चिकित्सक ने कहा, हम अपनी सहकर्मी के हत्या मामले की सीबीआई या किसी मौजूदा मजिस्ट्रेट से निष्पक्ष जांच कराना चाहते हैं. हम पुलिस की मौजूदा जांच से असंतुष्ट हैं. न्याय मिलने तक और जब तक राज्य सरकार सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.

पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा  

पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर, महिला चिकित्सक से बलात्कार और हत्या मामले की जांच के लिए एक निष्पक्ष जांच समिति गठित करने का अनुरोध किया है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा तथा दोषी को मृत्युदंड देने की मांग की गयी है.

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का इस्तीफा

कोलकाता के जिस आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में यह घटना हुई, उसके प्रिंसिपल संदीप घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रदर्शनकारी रेजिडेंट डॉक्टर घटना के बाद से ही इसकी मांग कर रहे थे.

The post कोलकाता में डॉक्टर की हत्या के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल शुरू, सीबीआई जांच की मांग appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow