केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए बंद, बाबा की डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना  

Dehradun : आज रविवार सुबह 8.30 बजे  भैया दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं की मौजूदगी में  केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए बंद कर दिये गये. मंदिर फूलों से सजाया गया था. सर्वप्रथम बीकेटीसी के आचार्य, वेदपाठियों, पुजारियों ने भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग की समाधि पूजा की. स्वयंभू शिवलिंग को भस्म, स्थानीय […] The post केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए बंद, बाबा की डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना   appeared first on lagatar.in.

Nov 3, 2024 - 17:30
 0  2
केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए बंद, बाबा की डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना  

Dehradun : आज रविवार सुबह 8.30 बजे  भैया दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं की मौजूदगी में  केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए बंद कर दिये गये. मंदिर फूलों से सजाया गया था. सर्वप्रथम बीकेटीसी के आचार्य, वेदपाठियों, पुजारियों ने भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग की समाधि पूजा की. स्वयंभू शिवलिंग को भस्म, स्थानीय पुष्पों बेल पत्र आदि से सजाया गया था.   सुबह  साढ़े आठ बजे बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली मंदिर से बाहर लायी गयी. इसके बाद केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिये गये.

आर्मी की बैंड धुनों पर श्रद्धालु भक्ति भाव में  झूमे

कपाट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ की डोली यात्रा आर्मी बेंड के साथ अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना की गयी.  श्री केदारनाथ धाम को ऊं नम: शिवाय, जय बाबा केदार के जय घोष और तथा भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच वैदिक विधि-विधान व धार्मिक परंपराओं के साथ बंद किया गया.   आर्मी की बैंड धुनों पर श्रद्धालु भक्ति भाव में जमकर झूमे.

हर साल शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिया जाते हैं. इसके बाद बाबा केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना होती है. आगामी छह माह तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी.

 

The post केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के लिए बंद, बाबा की डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना   appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow