कैबिनेट बैठक में छंटनी को लेकर मार्को और मस्क में तीखी बहस, डोनाल्ड ट्रंप ने साधी चुप्पी

LagatarDesk :  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट बैठक में विदेश मंत्री मार्को रूबियो और बिजनेसमैन एलन मस्क के बीच तीखी बहस हुई. इस नोंकझोंक में ट्रंप भी चकित रह गये. रिपोर्ट की मानें तो मार्को रूबियो और मस्क के बीच हाल ही में की गयी कर्मचारियों की कटौती के मुद्दे को लेकर बहस हुई. […]

Mar 8, 2025 - 17:30
 0  1
कैबिनेट बैठक में छंटनी को लेकर मार्को और मस्क में तीखी बहस, डोनाल्ड ट्रंप ने साधी चुप्पी

LagatarDesk :  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट बैठक में विदेश मंत्री मार्को रूबियो और बिजनेसमैन एलन मस्क के बीच तीखी बहस हुई. इस नोंकझोंक में ट्रंप भी चकित रह गये. रिपोर्ट की मानें तो मार्को रूबियो और मस्क के बीच हाल ही में की गयी कर्मचारियों की कटौती के मुद्दे को लेकर बहस हुई. बैठक के दौरान, एलन मस्क ने मार्को रूबियो पर आरोप लगाया कि उन्होंने अब तक ‘किसी को नहीं हटाया’ है और उनके द्वारा स्टाफ में की जा रही भारी कटौती के प्रयासों का विरोध कर रहे हैं.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में हुई बहस की खबरों को किया खारिज

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब ट्रंप से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. कोई क्लैश नहीं हुआ. मैं वहां मौजूद था. “आप बिना किसी कारण के मुद्दा बना रहे हैं. एलन और मार्को के बीच सब कुछ ठीक है और दोनों बेहतरीन काम कर रहे हैं.  ट्रंप ने रूबियो की विदेश मंत्री के रूप में भूमिका की सराहना की और मस्क को एक अनोखा व्यक्ति बताया.

विभागों में स्टाफिंग व नीति के फैसले खुद के होंगे, न कि मस्क के 

बैठक के दौरान, ट्रंप ने अपने कैबिनेट प्रमुखों से स्पष्ट किया कि उनके विभागों में स्टाफिंग और नीति के फैसले उनके खुद के होंगे, न कि मस्क के. दरअसल ट्रंप और उनके सलाहकारों ने हाल ही में हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है, जो कि अमेरिकी नौकरशाही में कटौती के अभियान का हिस्सा है. ट्रंप का कहना है कि फेडरल गवर्नमेंट में अत्यधिक स्टाफ है और सरकार पर 36 लाख करोड़ डॉलर का कर्ज है, जिसे कम करने की आवश्यकता है.

जेलेंस्की के साथ भी हुई थी ट्रंप की बहस

यह पहली बार नहीं है, जब ट्रंप किसी अन्य नेता के साथ तीखी बहस में शामिल हुए हैं. हाल ही में, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की के साथ भी उनकी तीखी नोकझोंक हुई थी, जिसमें ट्रंप ने जेलेंस्की पर समझौता न करने का आरोप लगाया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow