Koderma: जिले के मरकच्चो प्रखंड के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में चोरों ने आईटी रूम का ताला तोड़ बैटरी समेत कंप्यूटर के कई उकरणों की चोरी कर ली. घटना का पता तब चला जब सोमवार की सुबह विद्यालय के शिक्षक विद्यालय पंहुचे तो आईटी रूम का ताला टूटा हुआ पाया. जब सभी शिक्षक आईटी रूम के अंदर गए तो वहां रखे सामानों को बिखरा हुआ पाया. प्रधानाध्यापक विद्या सागर ने बताया कि आईटी रूम में रखे सामानों की ज़ब जांच की तो उन्होंने वहां रखे स्टेबलाइजर, तीन बैटरी, कीबोर्ड, मॉउस, हेडफोन आदि को गायब पाया. तत्पश्चात इसकी सूचना मरकच्चो पुलिस को दी गयी. जिसके बाद थाना प्रभारी सौरव शर्मा विद्यालय पंहुचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. वहीं प्रधानाध्यापक विद्यासागर ने मामले को लेकर पुलिस को लिखित आवेदन भी दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि शनिवार को विद्यालय के परिचालन के बाद सभी कमरों समेत मुख्य द्वार का ताला लगाकर सभी शिक्षक घर चले गए थे. सोमवार की सुबह ज़ब विद्यालय पंहुचे तो आईटी रूम का ताला टूटा हुआ तथा रूम के अंदर रखे उक्त उपकरणों को गायब पाया. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें – प्रमाण पत्र के लिये विद्यार्थियों से खुलेआम वसूले जा रहे 300-300 रुपये