कोयलांचल में गैंगस्टर राहुल दुबे की एंट्री, तोपा कोलियरी में चली 20 राउंड गोली, ट्रांसपोर्टर-कारोबारी निशाने पर

Ranchi :  झारखंड के अपराध जगत में एक नये गैंगस्टर की एंट्री हो गयी है. कोयलांचल में अपने अलग गैंग की शुरुआत करते हुए दर्जनों संगीन आपराधिक केस के आरोपी राहुल दुबे के गुर्गों ने जमकर उत्पात मचाया है. राहुल दुबे गैंग के शूटरों ने तोपा कोलियरी में करीब 20 राउंड फायरिंग की है. घटना […]

Nov 27, 2024 - 17:30
 0  1
कोयलांचल में गैंगस्टर राहुल दुबे की एंट्री, तोपा कोलियरी में चली 20 राउंड गोली, ट्रांसपोर्टर-कारोबारी निशाने पर

Ranchi :  झारखंड के अपराध जगत में एक नये गैंगस्टर की एंट्री हो गयी है. कोयलांचल में अपने अलग गैंग की शुरुआत करते हुए दर्जनों संगीन आपराधिक केस के आरोपी राहुल दुबे के गुर्गों ने जमकर उत्पात मचाया है. राहुल दुबे गैंग के शूटरों ने तोपा कोलियरी में करीब 20 राउंड फायरिंग की है. घटना के बाद राहुल दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तोपा कोलियरी में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. जारी प्रेस विज्ञप्ति में राहुल दुबे ने कहा कि तोपा कोलियरी में जो घटना हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं राहुल दुबे लेता हूं. आगे कहा कि हमारा अमन साहू गैंग से कोई लेना देना नहीं है, आज के बाद रामगढ़ में हम खुद का गिरोह चलायेंगे, आगे सभी कोयला व्यवसायी, बालू माफिया, जमीन दलाल को सूचित किया जाता है कि बिना राहुल दुबे से मैनेज किये कोई काम ना करे, वरना इसी तरह का परिणाम भुगतना पड़ेगा. जिसके जिम्मेदार आपलोग खुद होंगे.

कोयला कारोबारियों और ट्रांसपोर्टर को अपना निशाना बना सकता है राहुल दूबे गैंग

तोपा कोलियरी में 20 राउंड गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर राहुल दुबे जल्द ही कई बड़े कोयला कारोबारियों और ट्रांसपोर्टर को अपना निशाना बना सकता है. राहुल दुबे पर रामगढ़, रांची और हजारीबाग में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. राहुल को ओरमांझी में भारत माला प्रोजेक्ट के साइट पर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन पुलिस उसे इस केस में एक महीने भी जेल में नहीं रख पायी और उसे हाईकोर्ट से बेल मिल गयी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow