रामगढ़: ग्राम स्वराज के बिना आजादी अधूरी : शांतनु

Ramgarh: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ग्राम स्वराज यात्रा 13वें दिन गोला प्रखंड के हप्पू से शुरू हुई. इस क्रम में बांदा, पिपराजरा, खैराजरा, मुरमुटा, सिंगारी, डुमरडीहा, परसाडीह, केवट टोला, सीसाटांड़, टूगरीडीह, मुरपा, जोभीया कोरामबे और भूभूई में जनसंपर्क किया गया. राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेश उपाध्यक्ष शांतनु मिश्रा ने सभा को संबोधित करते […]

Jul 2, 2024 - 05:30
 0  5
रामगढ़: ग्राम स्वराज के बिना आजादी अधूरी : शांतनु

Ramgarh: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ग्राम स्वराज यात्रा 13वें दिन गोला प्रखंड के हप्पू से शुरू हुई. इस क्रम में बांदा, पिपराजरा, खैराजरा, मुरमुटा, सिंगारी, डुमरडीहा, परसाडीह, केवट टोला, सीसाटांड़, टूगरीडीह, मुरपा, जोभीया कोरामबे और भूभूई में जनसंपर्क किया गया. राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेश उपाध्यक्ष शांतनु मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि देश में पंचायत राज को पूर्ण अधिकार अभी तक नहीं मिले हैं. वर्ष 1973 और 1974 में संशोधन के बाद पंचायत को संवैधानिक अधिकार तो मिल गए, लेकिन आज भी जमीन पर वह अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं. पंचायत को अधिकार दिए बिना ग्राम स्वराज नहीं आ सकता है. जब तक ग्राम स्वराज नहीं आएगा, तब तक इस देश में गांव में आजादी अधूरी है. पूरी आजादी के लिए ग्राम स्वराज जरूरी है. सरकार को ग्राम स्वराज देना होगा. पंचायती राज ही सत्ता के विकेंद्रीकरण का रास्ता है. इस यात्रा में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता जनार्दन पाठक, प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी, गुलाम सरवर, लखेश्वर महतो, प्रदीप महतो, कुदूष अंसारी, आशुतोष पांडे, सुधीर दास, बाबा कपिलेश्वर महतो, डोमन बेदिया, अंशु बेदिया, अनुज साव, निमाई बेदिया, रामचरण महतो, प्रेम सागर गुप्ता, सुरेश रविदास सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने सदन में दिया हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचयः बाबूलाल मरांडी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow