पीएम ने कांग्रेस पर साधा जम कर निशाना, राहुल को बताया बिगड़ा बालक

New Delhi : पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का लोकसभा में जवाब दिया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण के दौरान मोदी ने कहा कि यह लगातार तीसरी बार है, जब कांग्रेस पार्टी 100 का आंकड़ा नहीं पार […] The post पीएम ने कांग्रेस पर साधा जम कर निशाना, राहुल को बताया बिगड़ा बालक appeared first on Lagatar.

Jul 3, 2024 - 05:30
 0  8
पीएम ने कांग्रेस पर साधा जम कर निशाना, राहुल को बताया बिगड़ा बालक
mm

New Delhi : पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का लोकसभा में जवाब दिया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण के दौरान मोदी ने कहा कि यह लगातार तीसरी बार है, जब कांग्रेस पार्टी 100 का आंकड़ा नहीं पार कर सकी है. उन्होंने राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान को लेकर भी पलटवार किया और सवाल पूछा कि इस देश के हिंदुओं के साथ ये है आपका व्यव्हार? उन्होंने कहा कि एक सोची समझी रणनीति के तहत हिंदुओं पर हमला किया जा रहा है. पीएम कहा कि इन लोगों का झूठ हमारे देश के नागरिकों की विवेकबुद्धि पर आशंका व्यक्त करता है. इनका झूठ देश के सामान्य विवेद बुद्धि पर एक तमाचा मारने की निर्लज्ज हरकत है. ये हरकतें देश की महान परंपराओं पर तमाचा है. सदन में शुरू हुई झूठ की परंपरा पर कठोर कार्रवाई करेंगे, ये देशवासियों की भी और इस सदन की भी अपेक्षा है. कांग्रेस ने संविधान और आरक्षण पर भी हमेशा झूठ बोला है. पीएम राहुल को एक ऐसा बिगड़ा बालक बताया, जिसे कांग्रेस पार्टी ने दुलार देकर बिगाड़ दिया है.
उन्होंने कहा कि आज मैं 140 करोड़ देशवासियों के सामने सच्चाई रखना चाहता हूं. आपातकाल का ये 50वां वर्ष है. इमरजेंसी सिर्फ और सिर्फ सत्ता के लोभ के खातिर, तानाशाही मानसिकता के कारण देश पर थोपा गया तानाशाही शासन था. कांग्रेस क्रूरता की सभी हदें पार कर गई. उसने अपने ही देशवासियों पर क्रूरता का पंजा फैलाया था. और देश के ताने-बाने के छिन्न-विछिन्न करने का पाप किया. सरकारों को गिराना, मीडिया को दबाना, हर कारनामे संविधान की भावना के खिलाफ, संविधान की धाराओं के खिलाफ, संविधान के एक-एक शब्द के खिलाफ थी.

पीएम मोदी ने कहा कि ये वो लोग हैं जिन्होंने प्रारंभ से देश के दलितों के साथ, पिछड़ों के साथ घोर अन्याय किया है. इसी कारण से बाबा साहब अंबेडकर ने कांग्रेस की दलित विरोधी, पिछड़ा विरोधी मानसिकता के कारण नेहरू जी की कैबिनेट से इस्तीफा दिया था. उन्होंने पर्दाफाश किया था कि कैसे नेहरू जी ने दलितों-पिछड़ों के साथ अन्याय किया और बाबा साहब अंबेडकर ने कैबिनेट से इस्तीफा देते हुए जो कारण बताए थे, वो इनके चरित्र को दर्शाते हैं.

इसे भी पढ़ें – धनबाद में एयरपोर्ट की मांग को लेकर उड्डयन मंत्री से मिले ढुल्लू महतो, सौंपा ज्ञापन

स्वामी विवेकानंद का दिया उदाहरण

उन्होंने कहा कि 131 साल पहले स्वामी विवेकानंद जी ने शिकागो में कहा था कि मुझे गर्व है कि मैं उस धर्म से आता हूं, जिसने पूरी दुनिया को सहिष्णुता और वैश्विक स्वीकृति सिखाई है. 131 साल पहले हिंदू धर्म के लिए स्वामी विवेकान्ंद जी ने अमेरिका के शिकागो में दुनिया के दिग्गजों के सामने कहा था. हिंदू सहनशील है, हिंदू अल्पत्व को लेकर जीने वाला समूह है. इसी कारण भारत का लोकतंत्र, भारत की इतनी विविधताएं आज उसी के कारण पनपी हैं और पनप रही हैं. गंभीर बात है कि आज हिंदुओं पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है. गंभीर ष्ड्यंत्र हो रहा है. ये कहा गया हिंदू हिंसक होते हैं, ये हैं आपके संस्कार? ये है आपका चरित्र? ये है आपकी सोच? ये है आपकी नफरत? इस देश के हिंदुओं के साथ ये कारनामे? ये देश शताबदियों तक इसे भूलने वाला नहीं है.

ईश्वर का रूप दर्शन के लिए होता है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम बचपन से सीखते हुए आए हैं. गांव का हो, शहर का हो. गरीब हो, अमीर हो. इस देश का हर बच्चा-बच्चा ये जानता है ईश्वर का हर रूप दर्शन के लिए होता है. ईश्वर का कोई भी रूप निजी स्वार्थ के लिए प्रदर्शन के लिए नहीं होता है. जिसके दर्शन होते हैं, उसके प्रदर्शन नहीं होते हैं. हमारे देवी-देवताओं का अपमान 140 करोड़ देशवासियों के दिलों को चोट पहुंचा रहा है. निजी राजनीति स्वार्थ के लिए ईश्वर के रूपों का इस प्रकार का खेल. ये देश कैसे माफ कर सकता है? सदन के कल के दृश्यों देखकर अभी हिंदू समाज को भी सोचना होगा क्या ये अपमानजनक बयान संयोग है या कोई प्रयोग की तैयारी है? ये हिंदू समाज को सोचना पड़ेगा. हमारी सेनाएं देश का अभिमान हैं. सारे देश को उनके साहस और हमारी सेना की वीरता पर गर्व है.

विपक्ष के आचरण पर निंदा प्रस्ताव पारित

इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के दौरान विपक्षी सदस्यों द्वारा संसदीय मर्यादाओं को तार-तार करने की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव सदन में रखा जिसे ध्वनिमत से मंजूरी दी गई. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का पीएम मोदी के जवाब देने के बाद सिंह ने निंदा प्रस्ताव रखा. गृह मंत्री अमित शाह ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी.

विपक्ष ने लगातार की नारेबाजी

उधर, पीएम मोदी के संबोधन के दौरान पूरा विपक्ष लगातार लोकसभा में मणिपुर-मणिपुर चिल्लाता रहा. इस दौरान स्पीकर ओम बिरला ने किसी बात को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को फटकार भी लगाई. लेकिन इसके बाद भी विपक्ष रुका नहीं. पीएम मोदी के लगभग सवा दो घंटे के भाषण के दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करते रहे. हालांकि विपक्ष ने वाकआउट नहीं किया.

इसे भी पढ़ें – चार महीनों में रांची नगर निगम ने बचाया 48 मिलियन लीटर ग्राउंड वॉटर

The post पीएम ने कांग्रेस पर साधा जम कर निशाना, राहुल को बताया बिगड़ा बालक appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow