कोलकाता  : अभिनेत्री रितुपर्णा राशन घोटाला मामले में ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुई

Kolkata :  बांग्ला अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले में जारी जांच के सिलसिले में बुधवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में अधिकारियों के सामने उपस्थित हुईं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सेनगुप्ता से उनके बैंक लेनदेन से संबंधित कुछ विशिष्ट दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा […] The post कोलकाता  : अभिनेत्री रितुपर्णा राशन घोटाला मामले में ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुई appeared first on Lagatar.

Jun 19, 2024 - 17:30
 0  4
कोलकाता  : अभिनेत्री रितुपर्णा राशन घोटाला मामले में ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुई
कोलकाता  : अभिनेत्री रितुपर्णा राशन घोटाला मामले में ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुई

Kolkata :  बांग्ला अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले में जारी जांच के सिलसिले में बुधवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में अधिकारियों के सामने उपस्थित हुईं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सेनगुप्ता से उनके बैंक लेनदेन से संबंधित कुछ विशिष्ट दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ईडी अधिकारी ने  कहा, हमारे पास अभिनेत्री के लिए कुछ प्रश्न हैं

ईडी अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, हमारे पास अभिनेत्री के लिए कुछ प्रश्न हैं. हम अन्य विवरण का भी सत्यापन करेंगे जिनमें विशेष रूप से उनके बैंक खातों से किये गये लेनदेन का ब्योरा शामिल है. हमें इन लेनदेन के स्रोत और गंतव्य की जानकारी की जरूरत है. ईडी ने पहले अभिनेत्री से इसी मामले के सिलसिले में पांच जून को अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा था. उस समय निजी कारणों से अमेरिका गयी सेनगुप्ता ने ईडी के अधिकारियों से वापस लौटने पर किसी और तारीख पर पेश होने की अनुमति देने का अनुरोध किया था. ईडी ने 2019 में रोज वैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में अपनी जांच के तहत भी रितुपर्णा से पूछताछ की थी.

The post कोलकाता  : अभिनेत्री रितुपर्णा राशन घोटाला मामले में ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुई appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow