कोलकाता में डॉक्टरों का हड़ताल का आह्वान, मरीजों पर पड़ेगा असर

Kolkata: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के बाद डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन खत्म नहीं हो रहा है. अब कोलकाता में वरिष्ठ डॉक्टरों ने जूनियर डॉक्टरों की मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंशिक हड़ताल का ऐलान किया है. सोमवार सुबह छह बजे से बुधवार शाम छह […] The post कोलकाता में डॉक्टरों का हड़ताल का आह्वान, मरीजों पर पड़ेगा असर appeared first on lagatar.in.

Oct 13, 2024 - 17:30
 0  2
कोलकाता में डॉक्टरों का हड़ताल का आह्वान, मरीजों पर पड़ेगा असर

Kolkata: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के बाद डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन खत्म नहीं हो रहा है. अब कोलकाता में वरिष्ठ डॉक्टरों ने जूनियर डॉक्टरों की मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंशिक हड़ताल का ऐलान किया है. सोमवार सुबह छह बजे से बुधवार शाम छह बजे तक निजी और सरकारी अस्पतालों में गैर-आपातकालीन सेवाएं प्रभावित होंगी. जूनियर डॉक्टर पिछले कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर उपवास पर हैं. वरिष्ठ डॉक्टरों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो हड़ताल और लंबी खींच सकती है.

वरिष्ठ डाॉक्टरों की हड़ताल का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ेगा. ओपीडी में मरीजों के मिलने और नियोजित सर्जरी पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा. हालांकि डॉक्टरों ने यह साफ किया है कि आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. डायलिसिस और हृदय रोगियों जैसी आपातकालीन स्थितियों में मरीजों का इलाज किया जाएगा.

वरिष्ठ डॉक्टरों ने अभी तक अपनी मांगें नहीं रखी हैं. लेकिन लेकिन जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि वे अपनी सेवा शर्तों में सुधार चाहते हैं. डॉक्टरों की इस मांग पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है.  

The post कोलकाता में डॉक्टरों का हड़ताल का आह्वान, मरीजों पर पड़ेगा असर appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow