कोल्हान विवि : जेएलएन कॉलेज में अब तक नहीं हुई शिक्षकेत्तर कर्मियों की बहाली

Sukesh Kumar Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के जेएलएन कॉलेज चक्रधपुर में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पदों का सृजन हो चुका है. राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति वर्ष 2022 में प्रदान कर दी थी, लेकिन बहाली प्रक्रिया अभी तक आरंभ नहीं हुई है. सृजन पद के अनुसार मात्र 20 प्रतिशत ही कर्मचारी कार्यरत हैं. इसके कारण […]

Jun 2, 2024 - 17:30
 0  3
कोल्हान विवि : जेएलएन कॉलेज में अब तक नहीं हुई शिक्षकेत्तर कर्मियों की बहाली
कोल्हान विवि : जेएलएन कॉलेज में अब तक नहीं हुई शिक्षकेत्तर कर्मियों की बहाली

Sukesh Kumar
Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के जेएलएन कॉलेज चक्रधपुर में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के पदों का सृजन हो चुका है. राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति वर्ष 2022 में प्रदान कर दी थी, लेकिन बहाली प्रक्रिया अभी तक आरंभ नहीं हुई है. सृजन पद के अनुसार मात्र 20 प्रतिशत ही कर्मचारी कार्यरत हैं. इसके कारण कार्य में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है. अनुबंध पर अस्थायी बहाली कर काम चलाया जा रहा है. तृतीय व चतुर्थ वर्ग में 20 पदों का सृजन किया गया है. इसमें सबसे अधिक चतुर्थ वर्ग कर्मचारी का पद सृजन है. पियून पद में ही 13 पदों की स्वीकृति मिली है. कोल्हान विवि ने राज्य सरकार को पद सृजित कर मंजूरी के लिये भेज चुका है. राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान कर विवि को अधिकारिक पत्र भेज दिया. इसमें हेड क्लर्क, लाइब्रेरियन, काउंटर क्लर्क व टाइपिस्ट में 1-1 पद का सृजन हुआ है. एलडी क्लर्क में तीन पदों की स्वीकृति मिली. सभी पदों को तृतीय वर्ग की श्रेणी में रखा गया है. वहीं, चतुर्थ वर्ग के लिये पियून पद में ही 13 पद निर्धारित किया गया है. इधर कॉलेजों में मात्र तीन से चार स्थायी शिक्षक ही कार्यरत हैं. बाकी सभी को अनुबंध के आधार पर रखा गया है. कॉलेज प्रशासन अपने इंटरनल सोर्स से इन सबों का भुगतान करना है. इसके अलावा कुछ कर्मचारी ऐसे हैं, जो इंटरमीडिएट विभाग में पदस्थापित हैं, लेकिन उनसे यूजी का भी काम कराया जाता है. कर्मचारियों की भारी कमी की वजह से समय पर विद्यार्थियों का काम नहीं होता है. लगभग 1 हजार से अधिक विद्यार्थी यूजी व पीजी में पढ़ते हैं.

सुरक्षा गार्ड का पद सृजन नहीं

कॉलेज प्रशासन की ओर से सुरक्षा गार्ड का पद सृजन पर विवि को प्रस्ताव भेजा था. लेकिन सुरक्षा गार्ड का पद सृजन नहीं हुआ. इधर, विवि ने भी सरकार को सुरक्षा गार्ड समेत अन्य कुछ पदों का नाम जिक्र कर सृजित करते हुए सरकार को भेजा था. लेकिन सरकार ने चतुर्थ वर्ग में सिर्फ पियून पद की संख्या को ही बढ़ा कर पद सृजन किया है. अब सरकार की ओर से कभी भी बहाली प्रकिया शुरू होती तो उक्त सृजन पद के तहत ही होगी.

तृतीय वर्ग में इन पदों का हुआ सृजन

हेड क्लर्क – 1
एलडी क्लर्क – 3
लाइब्रेरियन – 1
काउंटर क्लर्क – 01
टाइपिस्ट – 01

चतुर्थ वर्ग
पियून – 13

इसे भी पढ़ें – अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की फिर वापसी… 60 सदस्यीय विधानसभा में 33 सीटों पर जीत मिली

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow