खरगे ने पीएम से पूछा, किसको काटना है और किसको बांटना है
-जीएसटी का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए झारखंड को कब देंगे -आकाश में चील उड़ता है तो बोलते हैं भैंस उड़ी -झारखंड में बनने जा रही है इंडिया गठबंधन की सरकार Ranchi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी स्लोगन देते हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे. तो मोदी […] The post खरगे ने पीएम से पूछा, किसको काटना है और किसको बांटना है appeared first on lagatar.in.
-जीएसटी का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए झारखंड को कब देंगे
-आकाश में चील उड़ता है तो बोलते हैं भैंस उड़ी
-झारखंड में बनने जा रही है इंडिया गठबंधन की सरकार
Ranchi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी स्लोगन देते हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे. तो मोदी को बताना चाहिए कि किसको काटना है और किसको बांटना है. पीएम को यह भी बताना चाहिए कि झारखंड को जीएसटी का कितना पैसा दिया. एक लाख 36 हजार करोड़ कब देंगे. पीएम एक भी सकारात्मक बातें नहीं करते हैं. वे सिर्फ बांटने और काटने की बात करते हैं. खरगे शनिवार को रांची में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान से साफ हो गया है कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सरकार बनने के बाद सातों गारंटी को लागू करेंगे. कर्नाटक और तेलंगाना में हमने ऐसा कर दिखाया है.
पीएम जिला परिषद और कॉरपोरेशन के चुनाव में भी घूमेंगे
खरगे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि झारखंड जैसे छोटे राज्य में जिस तरह पीएम घूम रहे हैं. उससे लगता है कि वे आने वाले जिला परिषद और कॉरपोरेशन के चुनाव में भी घूमेंगे. पीएम को देश के बारे में और बेरोजगारी के बारे में सोचना चाहिए. गठबंधन सरकार ने मंईयां योजना के तहत दिसंबर से 2500 रुपए देने की गारंटी दी है. इसको भी रूकवाने के लिए भाजपा कोर्ट पहुंच गई. केंद्र सरकार गरीब और महिला विरोधी है. फिर कहा कि पीएम 24 घंटे चुनाव के बारे ही सोचते रहते हैं. ऐसा प्रधानमंत्री कोई दूसरा नहीं हुआ. वे अपनी कुर्सी को बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. पीएम मे जितने भी वादे किए वो पूरे नहीं हुए. बुलेट ट्रेन लाने की बात कर रहे थे. पहले इसका बजट एक लाख करोड़ था, अब प्रोजेक्ट में देरी होने से इसकी लागत बढ़कर तीन लाख करोड़ हो गई है. पीएम ऐसे वादे करते हैं, जिसका पूरा होना मुश्किल है.
भाजपा के पास कोई कार्यक्रम और विजन नहीं
खरगे ने कहा कि भाजपा के पास कोई कार्यक्रम और विजन नहीं है. राहुल गांधी को राजकुमार बोलते हैं, जबकि 25 साल तक उन्होंने राजकुमार की तरह शासन किया. दलित आदिवासियों की बात करते बैं पर काम कुछ करते ही नहीं. महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है. घुसपैठ पर खरगे ने कहा कि सीमा को संभालना गृह मंत्री का काम है. अब उनसे नहीं संभल रहा. इसकी जगह वो राहुल गांधी और मुझे टारगेट कर रहे हैं. उन्हें बताना चाहिए कि 11 साल पीएम और 13 साल सीएम ने क्या किया. 25 का अनुभव इन्हें है लेकिन गुजरात की गरीबी नहीं निकाली. यह गांधी परिवार पर आरोप लगाते है. तो क्या हमारे पीएम है. ये लोग सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – झांसी हादसा : अखिलेश, मायावती ने साधा यूपी सरकार पर निशाना, दोषियों को सजा देने की मांग
The post खरगे ने पीएम से पूछा, किसको काटना है और किसको बांटना है appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?